रैसलमेनिया का मंच सज चुका है, तैयारी पूरी हो गई है, फैंस भी पूरी तरह तैयार ,सुपस्टार्स ने भी कमर कस ली है। बस कुछ ही घंटों बाद रैसलमेनिया 34 का भव्य आयोजन होगा। इस बार रैसलमेनिया मैच कार्ड में कुल 13 मैच को शामिल किया गया है जबकि अगर टेकर बनाम सीना मैच होता है तो इसकी संख्या 14 हो जाएगी। इससे पहले रैसलमेनिया के इतिहास में इतना बड़ा मैच कार्ड नहीं रखा गया है। रोस्टर में मौजूद लगभग सभी बड़े सुपरस्टार्स के मैचों का एलान हो चुका है। लेकिन कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिनका जलवा रहता है लेकिन रैसलमेनिया के लिए अभी तक उनका कुछ अता पता नहीं है। इसमें अंडरटेकर और जॉन सीना का मैच है। इसका ऑफिशियल एलान अभी तक नहीं हुआ है।ये मैच होने की पूरी उम्मीद है। और सीधे धाकड़ एंट्री रैसलमेनिया में ही अंडरटेकर पक्का करेंगे। क्योंकि इस मैच को इतना बिल्डअप करने के बाद WWE फैंस को निराश नहीं करेगा। इसका अलावा सबसे बड़ी मिस्ट्री ब्रॉन स्ट्रोमैन के पार्टनर को लेकर है। उनके पार्टनर का एलान इसलिए नहीं किया गया है क्योंकि किसी ना किसी सुपरस्टार की सरप्राइज एंट्री यहां पर होगी, जैसा की हमेशा होती है। WWE का सबसे बड़ा पीपीवी रैसलमेनिया 34 इस रविवार 8 अप्रैल (भारतीय समयानुसार 9 अप्रैल) को न्यू ऑरलिंस के मर्सिडीज-बेंज सुपरडोम में होगा। इस बार उम्मीद ये लगाई जा रही है कि लगभग सभी टाइटल में बदलाव होगा। अब कौन चैंपियन बनेगा ये देखने वाली बात होगी। इसके अलावा बैटल रॉयल मैच में किस सुपरस्टार की सरप्राइज एंट्री होगी ये भी देखने वाली बात होगी। विमेंस डिवीजन में कार्मेला का मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट पर सभी की नजरें रहेंगी। कार्मेला किस तरह अपना ब्रीफकेस कैश इन कराएंगी, इसके देखने के लिए फैंस बेताब है। ब्रॉक लैसनर पर सभी की नजरें रहेंगी। क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट इसके बाद खत्म हो जाएगा। रैसलमेनिया का सैट भी इस साल काफी शानदार है। इस बार रिंग के ऊपर बनाया गया एक शानदार ताज। लगभग 76,468 फैंस एक बार में रैसलमेनिया का आनंद ले पाएंगे। पिछली बार की तरह इस बार रिंग से स्टेज की दूरी भी ज्यादा नहीं है। मर्सेडीज बेंज सुपरडोम में रैसलमेनिया 30 का भी आयोजन हो चुका है। जैसे ही फैंस स्टेडियम में एंट्री करेंगे तो उन्हें वहां अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। कई बड़े सैलिब्रेटी यहां आएंगे। इसमें द रॉक और डाना व्हाइट का नाम सबसे पहले है। इसके अलावा कई रंगारम कार्यक्रम भी फैंस को यहां देखने को मिलेंगे। अच्छे गायकों की यहां आने की उम्मीद है। इस बार टिकटों की बिक्री में भी बढ़ोत्तरी हुई है। फैंस की अपेक्षाएं भी कुछ ज्यादा ही है। WWE ने भी इसके लिए तैयारी पूरी की है। करीब एक साल से WWE इसकी तैयारी कर रहा है। फैंस के लिए रैसलमेनिया में काफी अजीब सी चीजे देखने को मिली थी। कभी बड़ा सरप्राइज मिलता है तो कभी फैंस के दिल थम जाते है।रैसलमेनिया रैसलिंग की दुनिया का एकमात्र ऐसा इवेंट है जिसको आप घर में देखो या फिर स्टेडियम में देखो, इसका माहौल शानदार होता हैं। और ये माहौल बनाने में WWE पूरा साल लगाता है। सुपरस्टार्स भी अपना पूरा सौ प्रतिशत यहां देने की कोशिश करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही माहौल है। पिछले दो महीनों से फैंस इस इवेंट का इंतजार कर रहे है। और इस बार के मैचों का बिल्डअप भी शानदार हुआ है। जब भी रैसलमेनिया का अंत होता है तो वो WWE यूनिवर्स को कई शानदार पल देकर जाता है, जिन्हें फैंस हमेशा अपने दिल में रख लेते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। कुछ ना कुछ यहां नया जरूर होगा,जिसे फैंस हमेशा याद रखेंगे। और इस बार तो ये होने की उम्मीद पक्की है।रैसलमेनिया में फैंस का दिल सबसे ज्यादा आतिशबाजी द्वारा लूटा जाता है। हमेशा नए-नए प्रकार की आतिशबाजी यहां देखने को मिलती है। ये आतिशबाजी हमेशा शो में चार चांद लगा देती है। रैसलमेनिया को त्यौहार की तरह मनाया जाता है। और इसी कारण आतिशबाजी से ऐसा लगता है कि जैसे फैंस के लिए इससे बड़ा त्यौहार कोई है ही नहीं।