पूर्व WWE Superstar की शानदार बॉडी देखकर John Cena ने दी थी अजीबोगरीब प्रतिक्रिया, हुआ बड़ा खुलासा

Pankaj
पूर्व WWE सुपरस्टार ने जॉन सीना को लेकर दिया बयान
पूर्व WWE सुपरस्टार ने जॉन सीना को लेकर दिया बयान

WWE: जॉन सीना (John Cena) पिछले दो दशकों के सबसे तगड़े WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि कभी-कभी वह अधिक एथलेटिक बॉडी वाले किसी व्यक्ति की उपस्थिति में अपने आपको कम आंकते हैं।

Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार टैंक टोलैंड, अक्टूबर 2005 से फरवरी 2006 के बीच SmackDown रोस्टर के सदस्य थे। उस समय 49 साल के टोलैंड की फिजिक और बॉडी सबसे दमदार मानी जाती थी। Cheap Heat Productions पॉडकास्ट पर टोलैंड ने याद किया कि कैसे वह एक बार WWE शो में बैकस्टेज सीना के बगल में खड़े थे। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने देखा कि टोलैंड कितने अच्छे लग रहे है, इसलिए उन्होंने मजाक में उन्हें कहीं और वार्मअप करने के लिए कहा।

मुझे याद है कि मैं बस अपना Resistance बैंड बना रहा था। मैं काम कर रहा हूं और मुझे बस एक अच्छा पंप मिल रहा है। मुझे याद है कि सीना ठीक मेरे बगल में खड़े हैं, वो बस मेरी तरफ देख रहे हैं, वह कहते हैं, 'क्या तुम वहां खड़े रहोगे, यार? सच कहूं तो, तुम मुझे अपने बारे में बुरा महसूस करा रहे हो। तुम बहुत हास्यास्पद लग रहे हो। वहां जाओ। तुम बहुत अच्छे लग रहे हो।

youtube-cover
Ad

WrestleMania 39 में अंतिम बार जॉन सीना एक्शन में नज़र आए थे। ऑस्टिन थ्योरी और उनके बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। सीना को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि यह मैच फैंस को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था। सीना ने इस मुकाबले में ज्यादा एक्शन नहीं दिखाया। इंजरी की डर से शायद उन्होंने ये काम किया था।

WWE Money in the Bank 2023 में जॉन सीना ने दिया था बड़ा तोहफा

Money in the Bank 2023 में कुछ हफ्ते पहले जॉन सीना ने लंदन के फैंस को सरप्राइज दिया था। शो में अचानक उन्होंने एंट्री की थी। उनका खास सैगमेंट हुआ था और फैंस ने जबरदस्त अंदाज में उनका स्वागत किया था। उनके सैगमेंट ग्रेसन वॉलर ने दखलअंदाजी की थी। अंत में सीना ने वॉलर को अपना फिनिशर लगाया था। अब देखना होगा कि अगली बार सीना WWE रिंग में कब एंट्री करेंगे। उम्मीद के मुताबिक फैंस को वो बहुत जल्द सरप्राइज देंगे।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications