WWE रॉ के रोस्टर से बड़े सुपरस्टार TLC से बाहर हो चुके है। सुपरस्टार्स की तबीयत खराब होने के कारण से कंपनी को ये फैसला लिया है। काफी लोगों का मानना है कि आखिरी पलों में बदला किया गया है। प्रो-रैसलिंग शीट्स की रिपोर्ट्स के अनुसार WWE की क्रिएटिव टीम के पास TLC के लिए फैसला लेने के लिए काफी वक्त था। कर्ट एंगल ने लगभग 11 साल से WWE की रिंग में रैसलिंग नहीं की है लेकिन अब वो उतरने वाले है। दूसरी तरफ फिन बैलर का सामना अब एजे स्टाइल्स के खिलाफ होने वाला है, जहां दोनों सुपरस्टार्स अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। प्रो-रैसलिंग शीट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिएटिव टीम ने पहले से TLC को देखते हुए एक और प्लान बनाया हुआ जिसको जरुरत पड़ने पर वो इस्तेमाल कर सकते थे। हालांकि क्रिएटिव ने रोमन रेंस और ब्रे वायट की रिपलेंसमेंट काफी अच्छा तलाश कर लिया है। कर्ट एंगल को मैच में डाला गया जिसको क्रिएटिव टीम बेस्ट ऑपशन मानती है। वहीं एजे स्टाइल्स को फिन बैलर के खिलाफ मैच में इन्हीं कारणों से डाला गया है। इससे पहले एजे स्टाइल्स की तबीयत काफी खराब थी लेकिन अब वो TLC के लिए तैयार है। खैर, करीब साढे तीन साल बाद शील्ड एक साथ रिंग में उतरने वाली थी जो WWE का यादगार पल हो सकता था लेकिन अब बिना रोमन रेंस के शील्ड को मैच लड़ना होगा , जो फैंस को हमेशा याद रहेगा। देखना होगा कि ये पीपीवी फैंस को कितना पसंद आता है।