WWE में The Undertaker ने कब-कब और किन Superstars के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया है?

Ujjaval
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने टैग टीम टाइटल्स भी जीते हैं
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने टैग टीम टाइटल्स भी जीते हैं

The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) को रेसलिंग इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जाता है। उन्होंने WWE में रहते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की है और कई सारे टाइटल्स पर कब्जा किया है। टेकर अपने करियर में ज्यादातर समय सिंगल्स स्टार के रूप में नज़र आए हैं। हालांकि, उन्होंने टैग टीम डिवीजन में भी काम किया है।

द अंडरटेकर ने अपने करियर में 7 बार टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया। कई फैंस यह जानकर चौंक जाएंगे। उन्होंने 4 अलग-अलग सुपरस्टार्स के साथ मिलकर यह कारनामा किया है। आपको बता दें कि द डेडमैन 3 बार अपने भाई केन के साथ चैंपियन बने हैं और 2 बार उन्होंने बिग शो के साथ टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। इसके अलावा वो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक के साथ भी टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा कर चुके हैं। आइए जानते हैं कि अंडरटेकर ने कब-कब टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया है।

WWE में The Undertaker की सभी टैग टीम चैंपियनशिप जीत पर एक नज़र

- द अंडरटेकर ने अपने करियर में पहली बार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ Fully Loaded 1998 इवेंट में टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी।

Undertaker & “Stone Cold” Steve Austin vs. Kane & Mankind – WWE Tag Team Championship Match: Fully Loaded 1998 https://t.co/8rhctlHAiP

- बिग शो के साथ SummerSlam 1999 में टीम बनाकर अंडरटेकर ने अपने करियर में दूसरी बार टैग टाइटल्स पर कब्जा किया था।

- 20 सिंतबर 1999 को SmackDown में अंडरटेकर और बिग शो ने द रॉक और मैनकाइंड को Buried Alive टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हराया था। इसी के साथ वो नए चैंपियन बन गए थे।

- द अंडरटेकर ने रॉक के साथ मिलकर 18 दिसंबर 2000 को Raw में क्रिश्चियन और ऐज को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी।

youtube-cover

- द अंडरटेकर और केन ने 19 अप्रैल 2001 को SmackDown में ऐज और क्रिश्चियन को हराकर टैग टीम टाइटल्स जीत लिए थे। ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन का यह साथ में पहला टाइटल रन था।

- द अंडरटेकर ने अपने भाई केन के साथ मिलकर 7 अगस्त 2001 को SmackDown में WCW टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी।

- SummerSlam 2001 में WCW टैग टीम चैंपियंस केन और अंडरटेकर का सामना WWE टैग टीम चैंपियंस डायमंड डैलस पेज और कैन्यॉन से हुआ था। इस मैच में केन और अंडरटेकर ने जीत दर्ज की। वो WCW टैग टीम टाइटल्स को रिटेन रखने में सफल रहे और उन्होंने WWE की टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत ली। यह उनकी आखिरी टैग टीम चैंपियनशिप जीत थी।

On this day in 2001, The Brothers of Destruction(@undertaker and @KaneWWE) won the WWF Tag Team Championship for the 2nd time and final time at SummerSlam #WWE #SummerSlam #TagTeamTitles https://t.co/sL5s0T06s6

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment