रेसलिंग की दुनिया में WWE दिग्गज बतिस्ता (Batista) का बहुत बडा़ नाम है। पिछले दो दशक की बात करें तो दिग्गजों की लिस्ट में बतिस्ता का नाम सबसे ऊपर आता है। रेसलिंग के अलावा हॉलीवुड में भी बतिस्ता अब नाम बना चुके हैं। साल 2020 में बतिस्ता को WWE ने हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया था। हालांकि कोविड के कारण उन्हें ये सम्मान मिलने में थोड़ा देरी हो गई।WrestleMania 35 में अंतिम बार WWE रिंग में नजर आए थे बतिस्ताएंटरटेनमेंट वर्ल्ड के अलावा बाहर की दुनिया भी बतिस्ता की शानदार रही। बतिस्ता ने तीन शादियां की हैं। साल 1990 में ग्लेंडा के साथ बतिस्ता की पहली शादी हुई थी। इसके आठ साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और तलाक हो गया। साल 1998 में बतिस्ता ने दूसरी शादी एंजी के साथ की थी। बतिस्ता ने तीसरी शादी साल 2005 में साराह जेड के साथ की थी। साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया था।E! News@enewsGuardians of the Galaxy star Dave Bautista is married! See the beautiful wedding pics: eonli.ne/1jdLodT http://t.co/igMfwN3UlQ1:58 AM · Oct 9, 201514346Guardians of the Galaxy star Dave Bautista is married! See the beautiful wedding pics: eonli.ne/1jdLodT http://t.co/igMfwN3UlQबतिस्ता का WWE करियर भी शानदार रहा। WrestleMania 35 में अंतिम बार WWE रिंग में बतिस्ता नजर आए थे। ट्रिपल एच के साथ बतिस्ता का ऐतिहासिक मैच हुआ था। इससे पहले उन्होंने अंतिम मैच WrestleMania 30 में लड़ा था। बतिस्ता ने हॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा लिया है। कई हिट मूवी बतिस्ता अपने करियर में अभी तक दे चुके हैं। अपने दूसरे तलाक के बाद जरूर बतिस्ता काफी भावुक नजर आए थे। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर को लेकर तमाम खुलासे किए थे।रेसलिंग और हॉलीवुड में सफलता पाने के लिए बतिस्ता ने बहुत मेहनत की। WWE ने भी बतिस्ता के ऊपर हमेशा भरोसा जताया और उन्हें पुश दिया। इसका फायदा भी बतिस्ता ने उठाया और जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। बतिस्ता शायद अब दोबारा रिंग में वापसी नहीं करेंगे। वो रिटायरमेंट ले चुके हैं। फैंस चाहते हैं कि एक अंतिम मैच के लिए बतिस्ता रिंग में वापसी करें लेकिन ये बहुत मुश्किल होगा। आने वाले समय में WWE के किसी बडे़ इवेंट में शायद बतिस्ता नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फैंस को बहुत मजा आएगा।