John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) ने जबरदस्त सफलता हासिल की है और उन्होंने कई बार टॉप टाइटल्स पर कब्जा किया है। वो अपने करियर में ज्यादातर समय मेन इवेंट स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने अभी तक 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है। इसके अलावा वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रहे हैं। सीना ने टैग टीम डिवीजन में भी जलवा बिखेरा है। दरअसल, वो 4 बार टैग टीम चैंपियनशिप पर भी कब्जा कर चुके हैं।
जॉन सीना ने सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में सफलता हासिल की है। हालांकि, उन्हें कुछ मौकों पर टैग टीम चैंपियन बनने का मौका भी मिला है। सीना असल में 4 अलग-अलग पार्टनर्स के साथ टैग टीम चैंपियन बने हैं। उनकी सबसे पहली टैग टीम चैंपियनशिप जीत शॉन माइकल्स के साथ आई थी। 2007 के शुरुआती समय में Raw के एक एपिसोड में जॉन और शॉन माइकल्स ने मिलकर रैंडी ऑर्टन और ऐज को हराया और टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया था।
उस समय जॉन सीना WWE चैंपियन थे और उनके पार्टनर शॉन माइकल्स उनकी ही वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंजर बन गए थे। WrestleMania 23 में दोनों के बीच मैच हुआ और यहां जॉन ने टाइटल रिटेन रखा। दोनों उस समय टैग टीम चैंपियंस थे और आपस में WrestleMania में लड़ भी रहे थे। Raw के अगले ही एपिसोड में शॉन ने सीना को धोखा दिया और वो टैग टीम टाइटल्स हार गए।
जॉन सीना की दूसरी टैग टीम चैंपियनशिप जीत अगस्त 2008 में बतिस्ता के साथ आई। दोनों के बीच SummerSlam में मैच होने वाला था और इसके कुछ हफ्ते पहले ही सीना और बतिस्ता को टैग टीम चैंपियनशिप मैच में साथ बुक किया गया। Raw में उन्होंने मिलकर कोडी रोड्स और टेड डीबियासी को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। हालांकि, अगले ही हफ्ते सीना और बतिस्ता के बीच अनबन देखने को मिली और वो रीमैच में टाइटल्स रोड्स और डीबियासी के खिलाफ गंवा बैठे।
WWE दिग्गज ने तीसरी बार टैग टीम चैंपियनशिप डेविड ओटुंगा के साथ जीती थी। दरअसल, वेड बैरेट से Hell in a Cell 2010 में हारने के बाद जॉन को मजबूरन नेक्सस में शामिल होना पड़ा। Bragging Rights 2010 में सीना ने नेक्सस के सदस्य डेविड ओटुंगा के साथ टीम बनाकर कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर को हराया। वो यहां से नए WWE टैग टीम चैंपियंस बन गए। हालांकि बाद में वो चैंपियनशिप हार गए।
WWE में John Cena ने आखिरी बार टैग टीम चैंपियनशिप किसके साथ जीत थी?
जॉन सीना की चौथी और आखिरी टैग टीम चैंपियनशिप जीत द मिज़ के साथ आई थी। दरअसल, 21 फरवरी 2011 को Raw के एपिसोड जॉन सीना को उनके WrestleMania विरोधी द मिज़ के साथ मिलकर जस्टिन गेब्रियल और हीथ स्लेटर के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। इस मैच में सीना और मिज़ ने जीत हासिल करके टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया और कुछ ही मिनट्स बाद उनके बीच रीमैच हुआ। यहां मिज़ ने सीना को धोखा दिया। गेब्रियल और स्लेटर ने फायदा उठाकर तुरंत टैग टीम टाइटल्स को वापस जीता।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।