WWE में एक चीज़ सभी फैंस को काफी बुरी लगती है वो है टैलंट का एक दम से गायब होना। कभी कोई स्टार मेन स्टोरी में होता है और अगले ही दिन उसे तुरंत हटा दिया जाता है। बिग शो, केन और मार्क हेन्री कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं, इस बात का कोई जवाब किसी के पास नहीं है। वहीं पूर्व विमेन्स चैम्पियन पेज अभी किस वजह से बाहर हैं इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। वैसे ये बात साफ है की उन्हे चोट लगी है, लेकिन ये चोट कितनी गंभीर है? ऐसा कहा जा रहा है की उन्हे कमर और कंधे में काफी गंभीर चोट आई है, और उनकी ये चोट ही उनके सभी इवैंट से गायब रहने की वजह है। लोग कुछ दिनों पहले ये भी कह रहे थे की पेज का WWE के साथ कोई विवाद चल रहा है जिस वजह से उन्होने कुछ दिनों के लिए ब्रेक लिया है। लेकिन फिर पेज की माँ ने एक ट्वीट करके कहा की ये सब खबर बेकार हैं और पेज सही में चोटिल हैं। अब देखना होगा की पेज कब वापसी करती हैं, वैसे जाने पहले पेज किसी मेन स्टोरी का हिस्सा नहीं थी, इसलिए लोग ये बातें कर रहे थे की पेज और WWE के बीच सब सही नहीं है।