सिंह ब्रदर्स की सफलता के पीछे शॉन माइकल्स का बड़ा हाथ

जिंदर महल के हील साथी बनने से पहले सिंह ब्रदर्स एक स्माइलिंग बेबीफेस टैग टीम थे जिन्हें बॉलीवुड बॉयज़ कहा जाता था। यह इंडो कैनेडियन प्रोफेशनल रैसलिंग टैग टीम हाल ही में "टॉक इज जैरिको" में क्रिस जैरिको के साथ शामिल हुई जहां उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि कैसे WWE हॉल ऑफ़ फेमर शॉन माइकल्स ने उन्हें कुछ बेहद खास सलाहें दी जिसने उनके करियर को आगे बढ़ाने में बहुत मदद दी। सिंह ब्रदर्स ने दुनिया भर में अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया था और इससे कई बकायों का भुगतान किया था। अपने सभी प्रयासों से आख़िरकार उन्होंने क्रूजवेट क्लासिक में भाग लेने का मौका हासिल कर ही लिया। शो के अपने रास्ते पर, चूंकि WWE में उन्हें उनके पूरे करियर के दौरान बहुत कम बार आने का मौका दिया गया इसलिए उन्होंने एक फैसला किया था कि WWE में आकर ही उन्होंने एक लक्ष्य को पूरा कर लिया है। सिंह ब्रदर्स CWC में बहुत दूर तक नहीं जा पाए थे लेकिन फिर भी उन्होंने अभी तक उनके साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हुआ था। उन्होंने 205 लाइव पर अपना डेब्यू किया और WWE ने उनके करियर को हाइप देने के लिए जो प्रोमो तैयार किये थे उसने उन्हें बहुत उत्साहित किया। फिर उन्हें यह पता चला कि उन्हें WWE परफॉर्मेंस सेंटर वापस भेजा जा रहा है। इस खबर ने सिंह ब्रदर्स को तोड़कर रख दिया लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि इसके रूप में उन्हें बहुत बड़ा आशीर्वाद मिला है। उन्हें प्रो रैसलिंग के कुछ सबसे बेहतरीन लोगों जिनमें रॉबी ब्रूकसाइड और हार्ट ब्रेक किड" शॉन माइकल्स शामिल थे, के सानिध्य में बहुत कुछ सीखने और पढ़ने को मिला। समीर सिंह शॉन माइकल्स के द्वारा दी गयी कुछ बेहद महत्वपूर्ण सलाहों को याद करते हैं जो बहुत कीमती थी और जिन्हें वास्तव में उन्होंने अपने दिल में उतार लिया था। इससे उनमें काफी बदलाव आया। " मुझे लगता है कि वास्तव में यह एक बड़ी बात है, हमने महसूस किया कि अब हमें हील में बदलने की जरूरत है। क्योकि बॉलीवुड बॉयज़ की पूरी चीज बहुत ज्यादा बेबीफेस है, वैसी ही जैसी 1980 में होती थी। मैं और गर्व (सुनील) पीछे गए और फोर्थ और शॉन माइकल्स ने NXT में शुरुआत की ही थी और उन्होंने हमारा एक PC लाइव मैच देखा और उसके बाद उन्होंने हमें एक तरफ बुलाया और कहा "तुम लोगो को हील में बदलने की जरूरत है" "अगर तुम बेबीफेस ही बने रहे तो तुम पानी में ही मर जाओगे" सुनील ने भी यहां हस्तक्षेप किया और उन बातों के बारे में बात की जो एचबीके "द मॉडर्न डे महाराजा" के फ्यूचर पार्टनर्स से उस समय कही थी, जब वे एक डांसिंग और स्माइलिंग बॉलीवुड से इंस्पायर्ड बेबीफेस टीम थे। उन्होंने कहा, "मैं देख रहा हूं कि तुम लोग वही कर रहे हो जो मार्टी (जेनेटी) और मैं अपने समय में किया करते थे। लेकिन यह 90 के दशक में काम करता था - यह आज की रैसलिंग में काम नहीं आएगा" सिंह ब्रदर्स के सामने एक शानदार करियर है। जिंदर महल के साथ उनके जुड़ाव ने कार्ड के टॉप पर पहुंचा दिया है और वे विश्व भर के मेन इवेंट मैचों में अब भाग लेते हैं। उम्मीद है, जब उनका यूनियन ख़त्म होगा तब तक WWE इस प्रतिभाशाली टैग टीम के बेहतर प्रयोग का और भी तरीका खोज लेगी।

लेखक - आरोन वर्बल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications