रॉयल रंबल के बाद अब सबकी नज़रे इस साल होनें वाले रैसलमेनिया पर टिकी हुई हैं। इस साल रैसलमेनिया पर जॉन सीना और निकी बैला बनाम द मिज और मेरिस के बीच एक इंटर- टैग मैच हो सकता हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर के मुताबिक इस मैच का बिल्डअप आने वाले एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के मेन इंवेट से शुरु होगा।
मिज और मेरिस एलिमिनेशन चैंबर मैच में जॉन सीना के खिलाफ अपनी दुश्मनी का आगाज कर सकते है।
आपको बता दें कि स्मैकडाउन के पिछले हफ्तें पर शेन मैकमैहन ने घोषणा कि थी कि रंबल पर चैंपियनशिप जीतने वाले को एलिमिनेशन चैंबर पर टाइटल डिफेंड़ करना होगा, तो अब सीना को दो हफ्तों के अंदर एलिमिनेशन चैंबर में 5 दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ अपने टाइटल को डिफ़ेंड करना है। इसके बाद इस हफ्तें स्मैकडाउन लाइव शो के शुरूआत में बैकस्टेज पर शेन मैकमैहन,डेनियल ओब्रायन और एजे स्टाइल्स के बीच बातचीत हो रही थी। यहां पर काफी गहमागहमी के बीच शेन ने इन नामों के बारे में बताया। एजे स्टाइल्स के अलावा डीन एंब्रोज, बैरन कॉर्बिन, ब्रे वायट, के अलावा द मिज भी इस मैच का हिस्सा होंगे।
रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर के मुताबिक सीना इस पीपीवी पर अपना टाइटल गंवा देंगे, जिसके बाद मिज और मेरिस के साथ इस साल रैसलमेनिया पर एक इंटर-जेंडर टैग-मैच बिल्डअप हो सके। इस मैच के बिल्डअप के लिए स्टोरीलाइन इस हफ्तें शुरु हो सकती हैं, और शायद निकी बैला और नतालिया के बीच चल रही वर्तमान स्टोरीलाइन खत्म हो जाए।
नतालिया ने बैला के ऊपर एक बयान दिया था, जिसमें कहा था कि "जॉन तुमसे कभी शादी नहीं करेगा" वाबजूद इसके, रैसलमेनिया पर इस इंटर-जेंडर टैग-मैच की नींव रखी गई हैं। ऑब्जर्वर के मुताबिक निकी बैला, सीना और मिज की स्टोरीलाइन के बीच शामिल हो सकती हैं, बस एक बार मेरिस उनके मैच की बीच हस्तक्षेप करें।