जिंदर महल की सफलता और WWE चैंपियन बनने के पीछे का सच आया सामने

जिंदर महल एक जॉबर की दुनिया से WWE चैंपियन बन गए ये ही साल 2017 की सबसे बड़ी सरप्राइज स्टोरी होगी। खैर बहुत सारी परिस्थितियां इसके इर्द गिर्द घूम रही है। डीएस ब्रेकिंग न्यूज ने भी इस पर अपनी बात सामने रख दी है। उन्होंने इसे लेकर अपना अंतिम स्वरूप सामने रख दिया है। आपको हैरानी होगी लेकिन न्यू इंग्लैंड पैटरियट्स की वजह से जिंदर महल ने सफलता पाई।

आपको याद होगा रैसलमेनिया 33 आंद्रे द जांयट मैच में न्यू इंग्लैंड पैटरियट्स के रॉब ग्रोंकोवस्कि नजर आए थे। फैंस के बीच बैठे रॉब ने जिंदर महल को हराने में अहम भूमिका निभाई थी। यहीं वजह थी कि मोजो राउली ने अपने दोस्त की मदद से आंद्रे द जांयट बैटल रॉयल मैच जीत लिया था। ये सब शायद इस स्क्रीप्ट में था। यहीं वजह थी की रॉब ने मैच के अंतिम क्षणों में मैच में दखलअंदाजी की थी। हालांकि ऑरिजिनल विनर पहले से ब्रॉन स्ट्रोमैन को सैट किया गया था। रॉब ने इसमें दखलअंदाजी कर सभी को चौंका दिया था। उनका यहां आना कंफर्म नहीं था। इसके बाद पैटरियट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इसके बाद अब रॉब WWE के किसी भी इवेंट में दखलअंदाजी नहीं करेंगे। लेकिन ये सब होने के बाद भी दुर्भाग्य से मोजो रॉउली और रॉब बैकलैश में टैग टीम मैच में जिंदर महल और उनके पार्टनर के साथ फाइट करने के लिए तैयार हो गए थे। पहले ये ही असली प्लान था लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। बैरन कॉर्बिन की जगह जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर वन कंटेंडर मैच का विजेता बना दिया गया। और इसके बीच सबसे बड़े लूजर निकले तो मोजो राउली। क्योंकि उऩका पूरा प्रोग्राम खत्म हो गया। रॉब इसके बाद एक बार फिर जिंदर महल और मोजो की फाइट के बीच में दखलअंंदाजी करने आए। इस मैच में रॉब की वजह से मोजो ने जीत हासिल की। हालांकि रॉब ने रिंग के अंदर आकर कुछ नहीं किया। रिंगसाइड से ही उऩ्होंने दखलअंदाजी दी। तो न्यू इंग्लैंड पैटरियट्स के निर्णय के शिकार मोजो राउली हुए । रॉब को मैच में दखलअंदाजी करा कर उन्हें ही नुकसान हुआ। क्योंकि इसका अंत जिंदर महल की सफलता से हुआ। वो चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेडर बन गए। पूरा WWE यूनिवर्स चौंक गया जब ऑर्टन का सामना करने के लिए बैकलैश में जिंदर महल सामने आए।