रॉक ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में एक स्टोरी पोस्ट की है की कैसे एक 10 साल के बच्चे ने सीपीआर और चेस्ट कम्प्रेशन के द्वारा अपने 2 साल के छोटे भाई को बचाया। ऐसा उसने अपनी पसंदीदा मूवी "सैन एंड्रियास" से सीखा था। रॉक की 2015 में आयी फिल्म "सैन एंड्रियास" एक ऐसे भूकंप पर आधारित फिल्म थी जिसमें लॉस एंजेल्स के साथ ही पूरे के पूरे खाड़ी इलाके को एक 9.1 तीव्रता वाले भूकंप ने बुरी तरह बर्बाद कर दिया था। इस फिल्म में रॉक ने वायु सुरक्षा दल के एक पायलेट की भूमिका निभाई थी जिसने इसी आपदा से अपनी बेटी को बचाया था। यह एक बेहतरीन और मनोरंजक मूवी साबित हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर आश्चर्यजनक सफलता हासिल की। वाशिंगटन पोस्ट में छपी एक कहानी के हवाले से रॉक ने नीचे लिखी बातों के बारे में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट किया। This story grabbed my heart. 10yr Jacob O'Connor found his little 2yr old brother, Dylan laying facedown in their pool. He pulled his little brother out and started CPR & chest compressions. He saved little Dylan's life. Jacob said he learned how to do this by watching me in his favorite movie, SAN ANDREAS. I'm so amazed and impressed by this little 10yr old boy's heroic actions and calm instincts in the middle of that kind of emergency distress. I now need to shake young Jacob's hand... A post shared by therock (@therock) on Aug 25, 2017 at 5:40pm PDT जैकब ने अपने छोटे भाई को पूल में औंधे मुंह गिरा हुआ पाया। उसने सबसे पहले उसे बाहर निकाला और फिर सीपीआर के साथ चेस्ट कम्प्रेशन देना शुरू किया। इससे उसके भाई की जान बच गयी। उसने यह सारी बातें वाशिंगटन टाइम्स को बताई थीं। " मूवी तुरंत ही मेरे दिमाग में घूमने लगी और मैं उस विशेष सीन के बारे में सोचने लगा। और तब मैंने कम्प्रेशन करना शुरू कर दिया।" यह वास्तव में एक छोटे बच्चे द्वारा किया गया बेहद समझदारी और बहादुरी का काम था और जैसा ऊपर हम देख सकते हैं, रॉक भी इस बात पर गर्व करने वालों में से हैं। यह देखना बेहद सुखद अनुभव है कि एक मूवी ने एक छोटे बच्चे को अपने भाई की जान बचाने में मदद दी। रॉक की आगे बहुत सी मूवी आने वाली हैं और हमेशा की तरह ही वे काफी व्यस्त इंसान हैं। यह बिलकुल साफ़ है कि यह शानदार रैसलर हाल फिलहाल WWE में किसी भी प्रकार से नजर नहीं आने वाला। यह बेहद ख़ुशी की बात है कि एक बच्चे ने मूवी से ऐसी प्रेरणा ली जिससे किसी की जान बच सकी। इसी बच्चे ने अपनी उम्र से ज्यादा समझदारी दिखाई और केवल 10 साल की छोटी उम्र में ही सही तरीके से सीपीआर को अंजाम देने में सफल रहा। यह घटना बताती है कि सीपीआर को जानना और समझना कितना जरूरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैकब का छोटा भाई अब स्वस्थ और पूरी तरह सुरक्षित है। लेखक - रोहित नाथ, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव