जब भी अंडरटेकर का म्यूजिक बजता है तो पूरे एरिना में हर तरफ अंधेरा छा जाता है। अचानक से सभी को डैडमैन द अंडरटेकर रिंग में खड़े हुए नजर आते हैं। ये प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया के सबसे आइकॉनिक पलों में से एक हैं। इतने साल बीत जाने के बाद भी अंडरटेकर के इस तरह रिंग में आने की वजह से उन्हें बहुत चीयर किया जाता है। डैडमैन के इस तरह रिंग में आने की वजह से उनके हर विरोधी सहम जाते हैं। पिछले काफी सालों से WWE यूनिवर्स इस बात के बारे में सोचती रही है कि कैसे लाइट्स ऑफ होने के बाद कुछ ही पलों में द अंडरटेकर तुरंत रिंग में आकर सभी को चौंका देते हैं। द अंडरटेकर का इस तरह से आना उनके करियर का सबसे बड़ा राज बना हुआ था। लेकिन अब ये राज लोगों के सामने आ चुका है। रॉ देखने गए एक फैन ने लाइट्स बंद हो जाने के बाद रिंग के नीचे से द अंडरटेकर के आने को रिकॉर्ड कर लिया। #Undertaker rolling out from under the ring during #Raw tonight:#Wrestlemania @TNACreative RT@VincentMichaelspic.twitter.com/o81ehjb9zH — Karen Catizone ?? (@Mugsysam) March 28, 2017 ट्वीट में लगी हुई वीडियो में आप देख सकते हैं कि डैडमैन अंडरटेकर एरिना की लाइट बंद होते ही फुर्ति से रिंग के अंदर आ जाते हैं और तय स्थान पर आकर खड़े हो जाते हैं। अपने करियर में द अंडरटेकर ऐसा बहुत बार कर चुके हैं, इसीलिए अंडरटेकर को ये करने में 10 सेकेंड से ज्यादा का समय नहीं लगता। हालांकि ये ट्वीट पुराना है , वो कहते है ना कि पुरानी किताबों से राज खुलते हैं वैसा ही इस ट्वीट ने बड़ा राज खोल दिया है। द अंडरटेकर ने जॉन सीना को रैसलमेनिया 34 में हराकर सीना को करारा जवाब दिया है। कयास लगाया जा रहा है कि टेकर रैसलमेनिया 35 में भी लड़ते हुए दिखाई देंगे। खैर, अब टेकर जैसा लैजेंड कभी ना आया था और ना कभी रैसलिंग बिजनेस में आना है। फिलहाल, टेकर के राज से अब बड़ा परदा उठ गया है।