इस बार Raw की टीवी रेटिंग्स कैसी थी?

कल की रॉ में कुछ बेहतरीन सेग्मेंट हुए, और सभी को ब्रॉक लैसनर का काफी समय बाद माइक पर बोलना अच्छा लगा। ब्रॉक वही 10 साल पुराने स्टार लग रहे थे जो एटिट्यूड एरा में कुछ भी बोलने के लिए फेमस थे। उसके अलावा लोगों को रोमन रेन्स और रुसेव के बीच की दुश्मनी भी काफी अच्छी लगी। एक बात कहनी होगी की रुसेव सही में अपने कैरक्टर को अच्छे से निभाते हैं। ऐसा लग रहा है जैसे सही में रुसेव और रोमन के बीच में कोई पर्सनल दुश्मनी है। समरस्लैम में क्या होगा इस बात का पता तो कुछ ही दिनों में चलेगा, लेकिन इस बार रॉ की रेटिंग्स कैसी रही? क्या ये उठी या नीचे रही? खैर इस बात का जवाब है इस बात रेटिंग्स ब्रॉक के आने पर थोड़ा अच्छी रही, ये सुधार ज़्यादा बड़ा नहीं था, पर ब्रॉक का रिंग में आना ही व्युवर की संख्या को बढ़ा देता है। इस बार 2.915 मिल्यन लोगों ने रॉ को टीवी पर देखा, वहीं पिछली बार 2.911 मिल्यन लोगों ने रॉ को देखा। व्यूवरशिप के मामले में रॉ इस बार केबल पर चौथे नंबर पर था, जो WWE के लिए अच्छी और बुरी दोनों ही खबर है। अच्छी इसलिए क्योंकि ब्रॉक के आने से रेटिंग्स पर फर्क पड़ रहा है पर बुरी इसलिए की उनके आने पर भी रॉ नंबर 1 नहीं रह सका।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now