WWE में अब लगभग सभी बड़े स्टार्स वापसी कर चुके हैं, इस लिस्ट में पिछले हफ्ते जॉन सीना का नाम भी जुड़ गया। लेकिन उनकी वापसी से ज़्यादा इस वक़्त सीना और एजे स्टाइल्स की फिउड की बात हो रही है। लोगों को ये भी जानना है की सीना के आने से क्या रॉ की टीवी रेटिंग्स पर कुछ असर पड़ा या नहीं। इस बार के मेमोरियल डे पर रॉ को 3.229 मिल्यन लोगों ने टीवी पर देखा, जो पिछली बार से 1% कम थी। पिछली बार 3.268 मिल्यन लोगों ने रॉ को टीवी पर देखा था, जिसकी वजह सैथ रॉलिन्स की रॉ वापसी थी। उनके आने से रेटिंग्स थोड़ी अच्छी हुई थी। इस बार ये रेटिंग्स थोड़ा कम हो गई। पहले घंटे 3.282 मिल्यन लोगों ने रॉ को टीवी पर देखा, वहीं दूसरे घंटे 3.324 मिल्यन लोगों ने अपने टीवी पर रॉ चालू रखी। तीसरे और आखरी घंटे इस मात्र में काफी गिरावट आ गई, अंतिम घंटे 3.081 लोगों ने रॉ को टीवी पर देखा। इस बार टीवी पर देखा जाने वाला तीसरा सबसे बड़ा इवैंट रॉ था, आपको बता दें की ये आंकड़े अमेरिका के हैं। इससे पहले यहाँ बस NBA प्लेऑफ और इंसाइड द NBA ही है।