सबको पता है की पिछले कुछ दिनों से रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही शो की रेटिंग्स लगातार गिर रही है। WWE को भी ये समझ नहीं आ रहा है की इसकी वजह क्या है, पर कुछ नयापन नहीं होना शायद इसका कारण हो। इस बार की स्मैकडाउन भी ज़्यादा रोचक नहीं थी, लेकिन ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन मैच की घोषणा की वजह से इस बार स्मैकडाउन को 2.241 मिल्यन लोगों ने टीवी पर देखा। जो पिछली बार से 8% ज़्यादा है, पिछली बार 2.080 मिल्यन लोगों ने स्मैकडाउन देखा था। इस बार स्मैकडाउन 15वें नंबर का प्रोग्राम रहा, और इसकी वजह थी डैलस में हुई शूटिंग, जिसे सभी न्यूज़ चैनल कवर कर रहे थे। ये निशित ही WWE के लिए थोड़ी राहत की ख़बर है, क्योंकि कई दिनों से स्मैकडाउन की रेटिंग्स लगातार गिर रही थी। इसके बाद WWE अपने सभी प्लैन को सही से लागू भी कर सकता है। अब देखते हैं की WWE ने ड्राफ्ट के लिए क्या प्लैनिंग बनाई हुई है, वैसे कहा जा रहा है की WWE उस दिन अपने सभी फैंस को सर्प्राइज़ भी कर सकती है।