3 चीजें जो Money in the Bank पीपीवी में देखने को मिल सकती हैं

WWE मनी इन द बैंक पीपीवी शुरू होने में दो हफ्ते से कुछ ही ज्यादा वक्त बाकी है। यह पीपीवी 17 जून को शिकागो के ऑलस्टेट एरीना में आयोजित होने वाला है। इस शो में लगभग आठ मुकाबले होंगे, जिसमें दो MITB लैडर मैच के साथ-साथ चार टाइटल मैच भी होंगे। इसके अलावा इंटरकॉटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए इलयास बनाम सेथ रॉलिंस के मुकाबले की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कंपनी इस मुकाबले की घोषणा जरुर करेगी। इस वक्त ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रॉलिंस को हराकर इलयास इंटरकॉटिनेंटल चैंपियनशिप बनने में सफल रहेंगे। आइए इस मुकाबले को लेकर कुछ अनुमान लगाते हैं।

Ad

#3 नाया जैक्स को एक मिनट से भी कम समय में हराएंगीं रोंड़ा राउजी

youtube-cover
Ad


रैसलमेनिया 34 के दौरान रोंड़ा राउजी का डेब्यू मुकाबला आधिकारिक रूप से बहुत लंबे समय तक चला। लेकिन नाया जैक्स के साथ उनका वन ऑन वन डेब्यू मुकाबला लंबे वक्त तक नहीं चलेगा। रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए जैक्स के खिलाफ राउजी को उतराने का WWE का फैसला आश्चर्यजनक नहीं है। लेकिन उन्हें अपने पहले सिंगल्स मुकाबले में जैक्स के खिलाफ उतारना तबतक पहेली की तरह लगेगा जबतक यह पूर्व बैंटमवेट चैंपियन वर्तमान रॉ विमेंस चैंपियन को हरा न दें।

#2 विमेंस MITB मैच जीतेंगी लाना

youtube-cover
Ad


पिछली साल ज्यादातर लोग यह उम्मीद कर रहे थे कि विमेंस MITB लैडर मैच शार्लोट या बैकी लिंच जीतेंगीं, लेकिन WWE ने कार्मेला को यह मुकाबला जिताकर सबको चौंका दिया था। इस साल भी ऐसा प्रतीत हो रहा की कंपनी सबको चौकाने के लिए तैयार है और लाना विमेंस MITB ब्रीफ़केस जीतने में सफल रहेंगी। लाना को चैंपियन बनाने का एक सीधा कारण यह है कि WWE उन्हें भविष्य का सुपरस्टार के रूप में देख रहा है। आने वाले कुछ वक्त में वे स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप भी जीतेंगी।

#1 रुसेव जीतेंगे मेंस MITB मैच जीतेंगे

youtube-cover
Ad


इस वक्त हम MITB में होने वाले मुकाबलों के क्रम के बारे में नहीं जानते हैं,लेकिन इस मुकाबले का मेन इवेंट मेंस लैडर मैच से होगा । रुसेव ब्रीफ़केस के उपर कब्जा जमाने में सफल रहेंगे और इस मुकाबले का इससे बेहतर तरीके से अंत नहीं हो सकता। रूसेव को इस समय क्राउड को काफी पसंद कर रहें हैं और यह सही मौका है, जब उन्हें रूसेव को उनका पुश देते हुए उन्हें मनी इन द बैंक मैच में जीतने देगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications