द शील्ड WWE के सबसे बड़े बेबीफेस ग्रुप के रूप में इस समय काम कर रहा है और सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस के इस ग्रुप को कड़ी टक्कर मिल रही है। इस हफ्ते रॉ में हमने इसे देखा और जैसे बैटमैन के लिए जोकर था और बाकी प्रमुख किरदारों के लिए उनके अपोनेंट थे, उसी तरह शील्ड के खिलाफ भी कुछ रैसलर्स हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में बात करेंगे:
#5 द वायट फैमिली
शील्ड और वायट फैमिली के बीच एलिमिनेशन चैंबर 2014 के दौरान एक फिउड चल रहा था और इस शो में ये दोनों टीम्स एक दूसरे के सामने थीं। हालांकि ये टीम्स रिंग के बाहर थीं लेकिन फैंस ने इस समय पर ही 'दिस इज़ औसम' के चांट्स लगाने शुरू कर दिए थे। इनके बीच अब ऐसा फिउड होने की संभावना कम है इसलिए ये एक अद्भुत पल और फिउड था।
#4 द मिज़
मिज़ एक ऐसे रैसलर हैं जो किसी भी फिउड को ज़बरदस्त कर देते हैं, और एक समय पर ये रॉ में शील्ड के सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ बात. कर रहे थे। उस समय जब शील्ड दोबारा साथ आई उसी समय मिज़ ने शेमस और सिजारो के साथ साथ केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ एक टीम बनाई ताकि वो शील्ड को हरा सके। टीएलसी में शील्ड इस टीम से लड़ने वाली थी लेकिन उसी समय रोमन रेंस बीमार पड़ गए और कर्ट एंगल को उनकी जगह इस मैच का हिस्सा बनना पड़ा। मिज़ का प्लान तब फेल हो गया जब स्ट्रोमैन ने अपनी ही टीम के खिलाफ जाकर काम किया और उसके बाद मिज़ स्मैकडाउन का हिस्सा बन गए।
#3 सैथ रॉलिंस
अगर आप ये सोच रहे हैं कि सैथ रॉलिंस भला शील्ड के दुश्मन कैसे हो सकते हैं तो आपको बताते चलें कि सैथ रॉलिंस ने 2014 के रैसलमेनिया के बाद वाले रॉ में अपने शील्ड मेंबर्स डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस के साथ एक फिउड किया था जिसमें वो विजयी रहे क्योंकि केन, M&M सिक्योरिटी और ट्रिपल एच उनके साथ थे। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिउड फैंस को काफी पसंद आया था।
#2 डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर
डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर का फिउड पहले सिर्फ सैथ रॉलिंस के साथ था और वो भी इसलिए क्योंकि सैथ इंटरकांटिनेंटल चैंपियन थे, लेकिन बदलते वक़्त के साथ और जैसा हमने 3 सितंबर 2018 वाले रॉ में देखा अब ये फिउड पूरी शील्ड टीम के साथ हो गया है। इस स्थिति में ये फिउड अब और अच्छा हो जाएगा और हमें कुछ बहुत अच्छा ही रॉ में देखने को मिलेगा।
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पहले मिज़ और अब डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर के साथ मिलकर शील्ड को डिस्ट्रॉय करना चाहा है। यहाँ ये बात समझने वाली है कि ब्रॉन की लड़ाई पहले सिर्फ रोमन रेंस से थी लेकिन इस समय ये लड़ाई पूरी शील्ड टीम से है। ब्रॉन के पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट है और वो हैल इन ए सैल में इसे कैश इन करने वाले हैं ताकि वो रोमन रेंस से उनकी यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत सकें और इसकी शुरूआत उन्होंने पिछले हफ्ते रॉ में कर दी थी, लेकिन इस हफ्ते ये लड़ाई काफी आगे बढ़ गई। ब्रॉन इस फाइट में अकेले ऐसे रैसलर हैं जो शील्ड से अकेले लड़ सकते हैं। लेखक:डेनियल वुड; अनुवादक: अमित शुक्ला