#2 डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर
डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर का फिउड पहले सिर्फ सैथ रॉलिंस के साथ था और वो भी इसलिए क्योंकि सैथ इंटरकांटिनेंटल चैंपियन थे, लेकिन बदलते वक़्त के साथ और जैसा हमने 3 सितंबर 2018 वाले रॉ में देखा अब ये फिउड पूरी शील्ड टीम के साथ हो गया है। इस स्थिति में ये फिउड अब और अच्छा हो जाएगा और हमें कुछ बहुत अच्छा ही रॉ में देखने को मिलेगा।
Edited by Staff Editor