# रोमन के स्वास्थ्य में गिरावट
ल्यूकीमिया की ख़बर के बाद पूरा रैसलिंग वर्ल्ड यही सोच रहा था कि रोमन रेंस की वापसी 2019 के अंतिम सत्र में या फिर 2020 के शुरुआती सत्र में होगी। WWE अधिकारी भी यही मान बैठे थे कि उन्हें कम से कम 2020 तक द बिग डॉग के बिना ही आगे चलना होगा।
चाहे कुछ महीने बाद ही उनकी वापसी हुई हो लेकिन रोमन को भी यह अंदाजा है कि इस बीमारी के कारण उनके स्वास्थ्य के स्तर में संभवतः गिरावट होने लगी है।
रोमन अच्छे तरीके से जानते हैं कि 2-3 साल से ज्यादा रिंग का हिस्सा बने रहना अब उनके लिए मुमकिन नहीं है। फैंस को भी अब यह समझना होगा कि जिस दौर से गुजर कर रोमन ने वापसी की है उसके बाद 5-7 साल और उनके लिए रैसलिंग करना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो कोफ़ी किंग्सटन को हराकर नए WWE चैंपियन बन सकते हैं
Published 04 Jul 2019, 16:15 IST