#4 रोमन रेंस बनाम रैंडी ऑर्टन (2014)
इस मैच को ज़्यादा तव्वजो इसीलिए नहीं मिली क्योंकि ये मैच ठीक जॉन सीना बनाम ब्रॉक लैसनर के मैच से पहले था। लेकिन फिर भी इस मैच ने किसी को निराश नहीं किया। इस मैच ने रोमन रेंस को एक स्टार की तरह पेश होने में मदद की। दोनों रैसलर्स के पास इस मैच के लिए शानदार मूव्स थे। रोमन रेंस जैसे ही ऑर्टन को सुपरमैन पंच मारने वाले थे ऑर्टन ने रेंस को RKO दे दिया। रेंस जल्दी से रिकवर हुए और उसके बाद रेंस ने वो मैच जीत लिया। ये समरस्लैम के शानदार मैचों में से एक मैच है।
Edited by Staff Editor