#3 डेनियल ब्रायन बनाम वेड बैरेट (2011)
डेनियल ब्रायन के वेड बैरेट को सीढ़ी से गिरा कर स्मैकडाउन मनी इन द बैंक जीतने के बाद इन दोनों के बीच एक नई दुश्मनी शुरू हो गयी और इस दुश्मनी को और बल मिलने वाला था 2011 के समरस्लैम में। समरस्लैम में इनके मैच ने किसी को निराश नहीं किया। रिंग में बेहतरीन एक्शन से दोनों रैसलर्स की लड़ाई से साफ़ था कि दोनों रैसलर्स के बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी थी। ये मैच अनदेखा कर दिया गया क्योंकि उस वक़्त दो बड़े मैच होने थे। लेकिन इस मैच ने दो नए सुपरस्टार्स को जन्म ज़रूर दे दिया।
Edited by Staff Editor