#2 सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ (2014)
इस वक़्त WWE में बहुत कम लम्बी चली आ रही दुश्मनियां बची हैं। ऐसी ही एक दुश्मनी है सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ की। सबने सोचा था कि एम्ब्रोज़ हील बनकर अपने पूर्व शील्ड साथी पर टूट पड़ेंगे। लेकिन हुआ इसका उलट जब रेंस ही हील बन गए। दोनों के बीच का वो मैच यादगार था और उस मैच से ये दुश्मनी और गहरा पाई। अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी उस मैच को नज़रअंदाज़ किया गया जबकि उसी मैच की वजह से WWE को एक सदाबाहार दुश्मनी और स्टोरीलाइन मिल पाई। वो मैच भले ही एम्ब्रोज़ हार गए हों लेकिन उनकी परफॉरमेंस ने उन्हें सबका चहीता बना दिया।
Edited by Staff Editor