#1 द उसोज़ बनाम द न्यू डे (2017)
रॉ और स्मैकडाउन में टैग टीम की मौजूदा हालत निराशाजनक है। ज़्यादा दुखद बात ये है कि ठीक एक साल पहले समरस्लैम की सबसे अच्छी स्टोरीलाइन टैग टीम से ही निकल कर आयी थी। द उसोज़ और द न्यू डे का किक ऑफ़ मैच इसीलिए रखा गया था ताकि बाकि मैचों के बीच थोड़ा गैप दिया जा सके और प्री-शो की गुणवत्ता को सुधारा जा सके। लेकिन ये औपचारिकता इन दोनों टीमों को मेन शो से ठीक 12 मिनट पहले एक शानदार मैच देने से रोक नहीं पायी। ज़ेवियर वुड्स इस मैच में लाजवाब थे। बाकी सब ने भी अपना किरदार बाखूबी निभाया। अंत में द उसोज़ को हैरान करने वाली जीत के साथ ही स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप वापस मिल गयी। लेखक: दिवेश मेरानी, अनुवादक: उदित अरोड़ा
Edited by Staff Editor