All In रिजल्ट्स: शील्ड का पुराना दुश्मन बना चैंपियन, 9 बार के WWE चैंपियन की चौंकाने वाली एंट्री

कोड़ी रोड्स, यंग बक्स और कम्पनी ने इस शो में बेहद ज़बरदस्त 11 मैच प्रस्तुत किये जिसमें न्यू जापान प्रो-रैसलिंग, रिंग ऑफ़ हॉनर, इम्पैक्ट रैसलिंग और सीएमएलएल भी शामिल थे और इसमें कैनी ओमेगा, काज़ूचिका ओकाड़ा और यंग बक्स ने हिस्सा लिया साथ ही कोड़ी रोड्स ने NWA टाइटल के लिए चैलेंज किया और रिंग ऑफ़ हॉनर वर्ल्ड टाइटल भी डिफेंड हुआ। आइए आपको मैच के रिज़ल्ट्स के बारे में बताते हैं:


#1 ब्रिस्को ब्रदर्स बनाम सोशल अनसेंसर्ड - जीरो ऑवर प्री शो

इस मैच के दौरान दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और एक समय पर जब उन दोनों टीम्स के बीच में ये लग रहा था कि चैंपियन अपना टाइटल रिटेन कर जाएंगे, उसी समय चैलेंजर्स ने चैंपियंस को हरा दिया और मैच अपने नाम कर लिया।

रिज़ल्ट:

सोशल अनसेंसर्ड ने ब्रिस्को ब्रदर्स को हरा दिया।

#2 ओवर बजट बैटल रॉयल

इस मैच के दौरान पूरी दुनिया के इंडिपेंडेंट सर्किट के रैसलर्स ने हिस्सा लिया फिर चाहे वो इम्पैक्ट रैसलिंग हो या फिर रिंग ऑफ़ हॉनर। हॉल ऑफ़ फेमर बुली रे ने मैच की शुरुआत की और इसमें हमनेWWE लैजेंड्स टॉमी ड्रीमर, बिली गन, हरिकेन हेल्म्स ने भी हिस्सा लिया। मैच के अंत में जब ये लगा कि बुली मैच जीत जाएंगे उसी समय फ्लिप गॉर्डोन एक मास्क के साथ आए और उन्होंने बुली रे को एलिमिनेट कर मैच जीत लिया।

रिज़ल्ट: फ्लिप गॉर्डोन ने बुली रे को बाहर कर मैच जीत लिया।

#3 मैक्सवेल जैकब फ्राइडमैन बनाम मैट क्रॉस

मैक्सवेल ने इस मैच की शुरुआत में काफी अच्छा काम किया लेकिन थोड़े समय के बाद उनकी दो गलतियों ने उन्हें कमज़ोर कर दिया और वो थ्री काउंट पाने में असफल रहे। मैट ने उनकी गलतियों का फायदा उठाकर मैक्सवेल को पिन कर दिया और ये मैच अपने नाम कर लिया।

रिज़ल्ट:मैट क्रॉस ने मैक्सवेल जैकब फ्राइडमैन

को हराकर मैच जीत लिया।

#4 स्टीफेन एमेल बनाम क्रिस्टोफर डैनिएल्स

इस मैच के दौरान ऐसा लगा कि क्रिस्टोफर डैनिएल्स एक समय पर मैच हार जाएंगे या फिर स्टीफेन एमेल को आगे बढ़ाने के लिए वो ऐसा करेंगे लेकिन डैनिएल्स ये मैच जीत गए और मैच के बाद दोनों ने एक दूसरे से हाथ भी मिलाया।

रिज़ल्ट:क्रिस्टोफर डैनिएल्स ने स्टीफेन एमेल को हराकर मैच जीत लिया।

#5 टेसा ब्लैंचार्ड बनाम चेल्सी ग्रीन बनाम मैडिसन रेन बनाम ब्रिट बेकर

रिज़ल्ट:टेसा ब्लैंचार्ड ने चेल्सी ग्रीन, मैडिसन रेन और ब्रिट बेकर को हराकर मैच जीत लिया।

#6 कोड़ी रोड्स बनाम निक एल्डिस - NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप

इस मैच के दौरान हमें कुछ बेहद जाने पहचाने लैजेंड्स दिखे जैसे कि टॉमी ड्रीमर और डायमंड डैलस पेज। एक तरफ ये कोड़ी के साथ थे तो निक के साथ थे जैफ जैरेट। इस मैच के दौरान काफी खून बहा, और हमें डायमंड कटर देखने को मिला, साथ में देखने को मिला ब्रैंडी का मैच में आना और एक नया NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन। आपको बता दे कि जब कोडी रोड्स WWE में थे तब शील्ड के दुश्मन थे।

रिज़ल्ट:कोड़ी रोड्स ने निक एल्डिस को हराकर NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली।

#7 हैंगमैन पेज बनाम जोए जनेला - शिकागो स्ट्रीट फाइट

हैंगमैन पेज और जोए जनेला के बीच ये मैच बिल्कुल वैसा ही था जैसा एक स्ट्रीट फाइट को होना चाहिए, एकदम ताकतवर और काफी ब्रूटल। ये मैच कभी रिंग में तो कभी रिंग के बाहर और खुद ऑडियंस एरिया में भी हो रहा था जिसमें काफी ज़बरदस्त मूव्स हुए।

रिज़ल्ट:हैंगमैन पेज ने जोए जनेला को हरा दिया।

#8 जे लीथल बनाम फ्लिप गॉर्डोन - रिंग ऑफ़ हॉनर वर्ल्ड चैंपियनशिप

इस मैच के दौरान इन दोनों रैसलर्स ने मैच काफी आराम से शुरू किया और बेहद सिम्पल ऑफेंस रखा और कई समय पर ऐसा लगा कि दोनों ही इस टाइटल को जीत जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिर बुला रे ने इंटरफेयर करना चाहा लेकिन तभी कोल्ट कबाना ने आकर इन दोनों रैसलर्स के साथ मिलकर बुला रे को टेबल पर फेंक दिया, लेकिन तब तक जे लीथल अपना मैच जीत चुके थे।

रिज़ल्ट:जे लीथल ने फ्लिप गॉर्डोन को हराकर रिंग ऑफ़ हॉनर वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन कर ली।

#9 कैनी ओमेगा बनाम पेंटा एल जीरो

ये इस पूरे शो का सबसे हाइपड मैच था और इन दो रैसलर्स ने अपने परफॉर्मेंस से उसे और अच्छा कर दिया क्योंकि इसमें कुछ हाई फ्लाइंग तो कुछ बेहद पावरफुल मूव्स थे और इन सबसे अच्छा था वो मोमेंट जब हमने क्रिस जैरिको को कैनी ओमेगा पर अटैक करते हुए देखा। इन दो रैसलर्स को किसी भी समय एक साथ देखना एक धमाल ही है।

रिज़ल्ट:कैनी ओमेगा ने पेंटा एल जीरो को हरा दिया।

#10 काज़ूचिका ओकाड़ा बनाम मार्टी स्कृल

रिज़ल्ट:काज़ूचिका ओकाड़ा ने मार्टी स्कृल को हरा दिया।

#11 कोटा इबूशी और यंग बक्स बनाम रे मिस्टीरियो, बैंडिडो और रे फिनिक्स

जब एक रिंग में6 हाई फ्लायर्स हों तो आप ये उम्मीद कर सकते हैं कि वो कुछ धमाल ही करेंगे और इस शो के मेन इवेंट ने निराश नहीं किया। इस मैच में मूव्स, हाई फ्लाइंग एबिलिटी और ज़बरदस्त एक्शन था जिसने इस मेन इवेंट को और भी अच्छा बना दिया। शो के अंत तक फैंस इस शो के दीवाने हो गए थे और इस मैच ने उनकी उम्मीदों के साथ पूरा इन्साफ किया।

रिज़ल्ट:गोल्डन एलीट ने रे मिस्टीरियो, बैंडिडो और रे फिनिक्स को हरा दिया। लेखक: सौमिक दत्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications