#11 कोटा इबूशी और यंग बक्स बनाम रे मिस्टीरियो, बैंडिडो और रे फिनिक्स
Ad
जब एक रिंग में6 हाई फ्लायर्स हों तो आप ये उम्मीद कर सकते हैं कि वो कुछ धमाल ही करेंगे और इस शो के मेन इवेंट ने निराश नहीं किया। इस मैच में मूव्स, हाई फ्लाइंग एबिलिटी और ज़बरदस्त एक्शन था जिसने इस मेन इवेंट को और भी अच्छा बना दिया। शो के अंत तक फैंस इस शो के दीवाने हो गए थे और इस मैच ने उनकी उम्मीदों के साथ पूरा इन्साफ किया।
रिज़ल्ट:गोल्डन एलीट ने रे मिस्टीरियो, बैंडिडो और रे फिनिक्स को हरा दिया। लेखक: सौमिक दत्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor