इस बार का एलिमिनेशन चैम्बर मैच 25 फरवरी को टी मोबाइल एरीना, लास वेगस में होस्ट किया जाएगा। रॉयल रम्बल पीपीवी के बाद से ही फैंस एलिमिनेशन चैम्बर मैच के लिए काफी उत्सुक हैं। एलिमिनेशन चैम्बर मैच के लिए 3 सुपरस्टार्स पहले की क्वालिफाई कर चुके हैं जिनमे ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना और इलियस का नाम शामिल है। आपको बता दें कि एलिमिनेशन चैम्बर मैच जीतने वाला रैसलर रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा।
#1 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस इस समय WWE में मौजूद ब्रॉक लैसनर के लिए सबसे अच्छे दावेदार साबित हो सकते हैं। लेकिन WWE इनका इस्तेमाल ठीक तरह से नहीं कर रही है। हालांकि, इस बात के भी आफवाहें काफी आ रहे हैं कि सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया 34 में जेसन जॉर्डन के साथ लड़ेंगे। आपको बता दें कि जेसन जोर्डन अभी इंजरी से जूझ रहे हैं। इस बात की संभावनाएं भी काफी ज्यादा है कि आने वाली रॉ में सैथ रॉलिंस, ब्रे वाइट को हराकर एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए क्वालिफाई कर जायेंगें। इसे भी पढ़ें: Elimination Chamber मैच के लिए सभी सुपरस्टार्स का नाम लगभग सामने आया #2 द मिज पिछले कुछ समय से लगातार रोमन रेंस को हराकर द मिज़ अभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने हुए हैं। द मिज़ के इस मैच में होने का कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन है जो कि इस समय मिज़ के रैसलमेनिया अप्पोनेंट बताएं जा रहे हैं। हालांकि, यह मैच काफी अच्छा साबित हो सकता है और हम यह भी नही भूल सकते कि द मिज़ एक अच्छे हील रैसलर हैं लेकिन अभी भी मिज़ ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे रैसलर के लिए सही अपोनेंट महि होंगे। पिछले कुछ समय से द मिज़ को WWE में काफी पुश मिल रहा है और हो सकता है कि मैं मिज़ एलिमिनेशन चैंबर मैच में भी दिखे और इसी समय इनके और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फिउड की शुरुआत होती दिख सकती है।#3 रोमन रेंस फिन बैलर की रॉयल रंबल में इतनी अच्छी परफॉर्मेंस होने के बाद भी अगर फिन एलिमिनेशन चैम्बर मैच में नही होंगे तो फैंस काफी निराश होंगे। सामोआ जो के इंजर्ड होने के कारण ऐसा हो सकता है कि हमें रोमन रेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में दिखे और अफवाहें के अनुसार रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लेसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे और जीतेंगे भी। इसका मतलब यह है कि अगली रॉ में हमें रोमन रेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए क्वालिफाई करते हुए जरूर दिखेंगें। लेखक- आबिद खान, अनुवादक- ईशान शर्मा