जैसे समरस्लैम करीब आ रहा है, वैसे ही ब्लू ब्रांड अपने स्तर को मंडे नाइट रॉ के आगे लेकर जाने में पूरी तरह से कामयाब हो रहे हैं। हालांकि वो इस हफ्ते भी उसी को आगे बढ़ाना चाहेंगे। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना के बीच एक बड़ा मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस को एजे स्टाइल्स के खिलाफ उनको अपना रीमैच मिलेग। इसके अलावा समरस्लैम के लिए और भी कहानियों के ऊपर से पर्दा उठ सकता है, जिसमें सबसे ऊपर न्यू ़डे और क्रिस जैरिको के लिए आगे का प्लान है। तो बिना किसी देरी के नजर डालते हैं इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के प्रीव्यू पर:
#ड्रीम मैच
# उसोज का गुस्सा
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में नए टैग टीम चैंपियन न्यू डे सेलिब्रेट करने के इरादे से आए थे, लेकिन द उसोज ने उन्हें अपने गुस्से का शिकार बनाया और उनके ऊपर बुरी तरह से हमला कर दिया। नुम्बर्स अपने हाथ में होने के बावजूद भी न्यू डे कुछ खास नहीं कर पाए और इस हफ्ते भी उनका वो ही रूप देखने को मिल सकता है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि नए चैंपियन इसका किस तरह से जवाब देते।
#विमेंस टैग टीम मैच
बैकी लिंच को काफी समय से कार्म-एल्सवर्थ की जोड़ी से नुकसान उठाना पड़ा है, उसी वजह से आयरिश लैस किकर के दिमाग में बदला जरुर होगा। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी की अगली प्रतिद्वंदी नतालिया हैं और उनके बीच समरस्लैम में टाइटल मैच देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते बैकी लिंच और नेओमी टीम बनाकर सामना करेंगे नतालिया और कार्मेला की हील टीम का। इस मैच में देखना दिलचस्प होगा कि हील टीम आगे रहती हैं या बेबीफेस।
# चैड गैबल की नई शुरुआत
अमेरिकन अल्फ़ा के अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर जेसन जॉर्डन को खोने के बाद चैड गैबल अपने लिए स्मैकडाउन लाइव में नई राह तलाश रहे हैं। उसके लिए उनके लिए रुसेव से अच्छा प्रतिद्वंदी कोई और नहीं हो सकता, क्योंकि बैटलग्राउंड में मिली हार के बाद रुसेव भी अपना गुस्सा निकालना चाहेंगे।
# यूएस चैंपियनशिप दांव पर
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस और क्रिस जैरिको को मात देकर एक बार फिर यूएस चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया था । हालांकि इस हफ्ते जब स्टाइल्स एक बार फिर अपने टाइटल को केविन ओवंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो बहुत से पहलु इस मैच का नतीजा तय कर सकते हैं। इस मैच में जैरिको की दखल देखने को मिल सकती है। जो भी हो स्मैकडाउन लाइव से जुड़ने के लिए इस हफ्ते काफी वजह है और फैंस इस एपिसोड को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे।