#विमेंस टैग टीम मैच
बैकी लिंच को काफी समय से कार्म-एल्सवर्थ की जोड़ी से नुकसान उठाना पड़ा है, उसी वजह से आयरिश लैस किकर के दिमाग में बदला जरुर होगा। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी की अगली प्रतिद्वंदी नतालिया हैं और उनके बीच समरस्लैम में टाइटल मैच देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते बैकी लिंच और नेओमी टीम बनाकर सामना करेंगे नतालिया और कार्मेला की हील टीम का। इस मैच में देखना दिलचस्प होगा कि हील टीम आगे रहती हैं या बेबीफेस।
Edited by Staff Editor