5 वजह से WWE टाइटल खोने के हकदार थे रैंडी ऑर्टन

2-1495608488-800

इस समय में WWE में जिंदर महल की जीत का समय है, बैकलैश पर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जीत के बाद जिंदर महल अब नए WWE चैंपियन बन गए हैं, लेकिन विडंबना यह है कि लोग वास्तव में भारतीय-कनाडाई मूल के जिंदर महल की इस जीत पर नफरत कर रहे हैं। तथ्य यह है कि जिंदर महल की जीत के बाद रैंडी ऑर्टन के पास WWE की कोई बड़ी बेल्ट नहीं है। बैकलैश पर रैंडी ऑर्टन की हार की वज़ह के कई कारण है, हम आपको उन कारणों को बताएंगे, जिससे आप यह समझ पाएंगे कि वाकई रैंडी ऑर्टन WWE टाइटल गंवाने के हकदार थे, तो आइए बिना किसी देरी के हम आपको उन 5 वज़ह के बारे में बताते है, जिससे यह साबित होता है कि रैंडी ऑर्टन टाइटल गवांने के हकदार थे।


वायट को इंसाफ

रैसलमेनिया 33 पर रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच हुए मुकाबले में ब्रे वायट जीत के बड़े दावेदार थे और वह इसके हकदार भी थे, हालांकि इसके बाद हॉउस ऑफ हॉरर मैच को रखना बस एक मनोंरजन के रुप में थे, लेकिन रैसलमेनिया पर उनकी हार, यह सही नहीं था। इसको देखते हुए हम कह सकते हैं कि रैंडी ऑर्टन का जिंदर महल के खिलाफ टाइटल गंवाना सही था। जिंदर महल को लय 3-1495608501-800

आप जिंदर महल को पंसद करे या नफरत करें, इससे उनके WWE सफर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पूर्व 3MB के रुप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जिंदर महल ने पिछले साल रुसेव के साथ टैग-टीम के रुप में टॉप पर आने के लिए कदम बढ़ा दिए थे।
बैकलैश पर रैंडी ऑर्टन को दिए RKO के बाद जिंदर ने शीर्ष पर आने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए है। जिंदर के टैलेंट और हाल ही उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए वह बैकलैश पर WWE टाइटल के हकदार थे।
लापरवाही 4-1495608516-800

कुछ साल पहले रैंडी ऑर्टन को रिंग में कोफी किंगस्टन के साथ अजीब तरह की हरकत करते हुए देखा गया, इसके बाद उन्हें मंडे नाइट रॉ पर मि. कैनेडी बैक बॉडी ड्रॉप के कारण उनपर खफा हुए थे। इन सबको देखते हुए आप को रैंडी ऑर्टन के व्यवहार को किस तरह से देखते हैं? इन सबके बाद रैंडी ऑर्टन जब अनाउंसर टेबल पर सिंह ब्रदर्स को पीट रहे थे तब वह कैमरे के सामने सामान्य थे और यह चीज वाकई काफी हास्यपद थी। बोरिंग 5-1495608536-800 रैंडी ऑर्टन के टाइटल गंवाने की एक वज़ह यह भी है कि वह WWE चैंपियन के रुप में अब काफी बोरिंग लगने लगे थे, उनका एटीट्यूड भी उस तरह का नहीं लग रहा था, जैसे वह WWE चैंपियन हो। वायट फैमली के साथ शानदार काम करने के बाद उन्होंने वाकई निराश किया है। उनकी स्टोरीलाइन को देखते हुए ऐसा लगता है कि वह इस बिजनेस में एक नए परफॉर्मर के रुप में किसी और वजह के लिए आए हैं। प्रोमो 6-1495608550-800 चैंपियन रहने के दौरान रैंडी ऑर्टन द्वारा दिए गए प्रोमो बहुत खराब थे, लेकिन इससे भी ज्यादा खराब बात यह थी कि वह प्रोमो के दौरान वह हॉउस ऑफ हॉरर मैच की बार बार बात करते थे। हमें लगता है कि रैंडी को कुछ नई चीजों की जरुरत थी, क्योंकि फैंस उन्हें देखने के लिए काफी पैसे खर्च करके जाते हैं क्योंकि वह रैंडी ऑर्टन है। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications