इस समय में WWE में जिंदर महल की जीत का समय है, बैकलैश पर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जीत के बाद जिंदर महल अब नए WWE चैंपियन बन गए हैं, लेकिन विडंबना यह है कि लोग वास्तव में भारतीय-कनाडाई मूल के जिंदर महल की इस जीत पर नफरत कर रहे हैं। तथ्य यह है कि जिंदर महल की जीत के बाद रैंडी ऑर्टन के पास WWE की कोई बड़ी बेल्ट नहीं है। बैकलैश पर रैंडी ऑर्टन की हार की वज़ह के कई कारण है, हम आपको उन कारणों को बताएंगे, जिससे आप यह समझ पाएंगे कि वाकई रैंडी ऑर्टन WWE टाइटल गंवाने के हकदार थे, तो आइए बिना किसी देरी के हम आपको उन 5 वज़ह के बारे में बताते है, जिससे यह साबित होता है कि रैंडी ऑर्टन टाइटल गवांने के हकदार थे।
वायट को इंसाफ
रैसलमेनिया 33 पर रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच हुए मुकाबले में ब्रे वायट जीत के बड़े दावेदार थे और वह इसके हकदार भी थे, हालांकि इसके बाद हॉउस ऑफ हॉरर मैच को रखना बस एक मनोंरजन के रुप में थे, लेकिन रैसलमेनिया पर उनकी हार, यह सही नहीं था। इसको देखते हुए हम कह सकते हैं कि रैंडी ऑर्टन का जिंदर महल के खिलाफ टाइटल गंवाना सही था। जिंदर महल को लय
कुछ साल पहले रैंडी ऑर्टन को रिंग में कोफी किंगस्टन के साथ अजीब तरह की हरकत करते हुए देखा गया, इसके बाद उन्हें मंडे नाइट रॉ पर मि. कैनेडी बैक बॉडी ड्रॉप के कारण उनपर खफा हुए थे। इन सबको देखते हुए आप को रैंडी ऑर्टन के व्यवहार को किस तरह से देखते हैं? इन सबके बाद रैंडी ऑर्टन जब अनाउंसर टेबल पर सिंह ब्रदर्स को पीट रहे थे तब वह कैमरे के सामने सामान्य थे और यह चीज वाकई काफी हास्यपद थी। बोरिंग रैंडी ऑर्टन के टाइटल गंवाने की एक वज़ह यह भी है कि वह WWE चैंपियन के रुप में अब काफी बोरिंग लगने लगे थे, उनका एटीट्यूड भी उस तरह का नहीं लग रहा था, जैसे वह WWE चैंपियन हो। वायट फैमली के साथ शानदार काम करने के बाद उन्होंने वाकई निराश किया है। उनकी स्टोरीलाइन को देखते हुए ऐसा लगता है कि वह इस बिजनेस में एक नए परफॉर्मर के रुप में किसी और वजह के लिए आए हैं। प्रोमो चैंपियन रहने के दौरान रैंडी ऑर्टन द्वारा दिए गए प्रोमो बहुत खराब थे, लेकिन इससे भी ज्यादा खराब बात यह थी कि वह प्रोमो के दौरान वह हॉउस ऑफ हॉरर मैच की बार बार बात करते थे। हमें लगता है कि रैंडी को कुछ नई चीजों की जरुरत थी, क्योंकि फैंस उन्हें देखने के लिए काफी पैसे खर्च करके जाते हैं क्योंकि वह रैंडी ऑर्टन है। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अंकित कुमार