आप जिंदर महल को पंसद करे या नफरत करें, इससे उनके WWE सफर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पूर्व 3MB के रुप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जिंदर महल ने पिछले साल रुसेव के साथ टैग-टीम के रुप में टॉप पर आने के लिए कदम बढ़ा दिए थे।
बैकलैश पर रैंडी ऑर्टन को दिए RKO के बाद जिंदर ने शीर्ष पर आने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए है। जिंदर के टैलेंट और हाल ही उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए वह बैकलैश पर WWE टाइटल के हकदार थे।
Edited by Staff Editor