नो मर्सी पीपीवी में जॉन सीना को हराने के बाद रोमन रेंस ने ट्विटर अपने पोस्ट के जरिए सीना को कड़ा संदेश दिया। द बिग डॉग ने साफ किया कि WWE अभी भी उनका यार्ड हैं। फैंस उनके ट्वीट को नीचे देख सकते हैं: ... but make no mistake. I'm still the #TopDog in this yard. — Roman Reigns (@WWERomanReigns) September 25, 2017 जॉन सीनी ने नो मर्सी के बाद हुए रॉ टॉक में यह बात कही कि मैच के बाद जो उन्होंने रोमन रेंस के साथ किया उसका यह मतलब नहीं कि वो रिटायर हो गए हैं, बल्कि अब वो WWE में बिल्कुल ही अलग किरदार में नजर आएंगे। नो मर्सी में अपने मैच के बाद द बिग डॉग रोमन रेंस ने ट्विटर पर जाकर अपने प्रतिद्वंदी जॉन सीना को सीधे तौर पर संदेश भेजा। रेंस ने ट्वीट में लिखा कि किसी को भी अब इस बात पर शक नहीं होना चाहिए कि यह अब उनका यार्ड है। रोमन रेंस ने जॉन सीना द्वारा की गई तमाम बेईज्जती का बदला लेते हुए सीना को पीपीवी में जबरदस्त स्पीयर देकर मैच अपने नाम किया था। आपको बता दें कि सीना ने रेंस के प्रोमो देने के तरीके और उनकी रैसलिंग काबिलियत पर सवाल उठाए थे। रेंस ने पहले सीना को सुपरमैन पंच दिया उसके बाद उन्होंने स्पीयर देकर सीनेशन के लीडर का काम खत्म किया। मैच के बाद सीना और रेंस ने आपस में हाथ मिलाए और उसके बाद जिस तरह से सीना ने रेंस का हाथ ऊपर उठाया उसको देखते हुए यही लगता है कि अब उन्हें भी रेंस के ऊपर विश्वास हो गया है। रेंस के लेकर सीना ने मैच के बाद शुक्रिया ट्वीट किया। फैंस उस ट्वीट को नीचे देख सकते हैं: #ThankYou — John Cena (@JohnCena) September 25, 2017 जॉन सीना को हराने के बाद अब अगले हफ्ते होने वाली रॉ में रेंस को मिज के खिलाफ आईसी चैंपयनशिप के लिए मौका मिलेगा और वो इसे जीतकर एक बार फिर अपना दबदबा हासिल करना चाहेंगे। बात सीना की करे, तो अब वो अपनी फिल्म में बिजी हो जाएंगे और शायद सर्वाइवर सीरीज तक वो वापस आ सकते हैं।