WWE ने अपने लाइव इवेंट के कार्ड का एलान किया है जो एवरेट में 25 जून को होने वाला है। इस कार्ड में कुछ टॉप टेलेंट को शामिल किया गया है जिसको देखकर फैंस काफी पसंद करेंगे। हालांकि सबसे अच्छी बात इस इवेंट ये है कि शिंस्के नाकामुरा को पहली बार WWE चैंपियनशिप मैच दिया गया है। शिंस्के नाकामुरा ने स्मैकडाउन लाइव में अपना डेब्यू रैसलमेनिया 33 के बाद किया था। नाकामुरा का पहला फिउड डॉल्फ जिगलर के खिलाफ दिखा। नाकामुरा ने बैकलैश में पहला सिंगल मैच लड़ा और डॉल्फ पर जीत दर्ज की। इस जीत के बाद नाकामुरा तुंरत टॉप लिस्ट के सुपरस्टार बन गए। नाकामुरा को अब मनी इंन बैंक लैडर मैच में डाला गया है जिसमें वो एजे स्टाइल्स , बैरन कॉर्बिन, डॉल्फ जिगल, केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ लड़ेंगे। लाइव इवेंट के मैच कार्ड में केविन ओवंस को भी यूएस चैंपियनशिप के लिए डाला गया है, टैग टीम चैंपियनशिप भी इस इवेंट में देखने को मिलेगा, चलिए एक नजर डालते लाइव इनेंट के मैच कार्ड पर- WWE चैंपियन जिंदर महल Vs शिंस्के नाकामुरा (टाइटल मैच) यूएस चैंपियन केविन ओवंस Vs मोजो राउली टैग टीम चैंपियन द उसोज Vs द न्यू डे Vs ब्रीजांगो ब्लू ब्रांड के बड़े स्टार्स एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन को एडवर्टाइज नहीं किया क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स को ब्रेक दिया गया है। हाालंकि स्मैकडाउन लाइव में ये दोनों सुपरस्टार दस्तक देने वाले है जिसकी पुष्टि हो गई है। ब्लू ब्रांड फिलहाल सैंट लुइस के लिए रवाना हो रहा है जहां उसका पीपीवी मनी इन द बैंक होने वाला है।मनी इन द बैंक में पहला विमेंस लैडर मैच होने वाला है, जबकि शिंस्के नाकामुरा 5 सुपरस्टार्स के खिलाफ लैडर मैच में लड़ेंगे। जिंदर महल अपने WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। आपको बता दें की ये मैच रैंडी ऑर्टन के हॉमटाउन में हो रहा है।