मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले WWE लाइव इवेंट के तीन बड़े मैचों की घोषणा

न्यू यार्क सिटी के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में 7 जुलाई को WWE एक बार फिर से वापस आएगा। यहां होने वाले लाइव इवेंट शो के लिए तीन बड़े मैचों की घोषणा हो चुकी है। यहां पर सबसे पहले रोमन रेंस का मैच ब्रे वायट के साथ होगा। सैथ रॉलिंस एक बार फिर समाओ जो का मुकाबला करेंगे। वहीं द मिज का मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एंब्रोज के साथ होगा।

पहले रैसलमेनिया के बाद से एमएसजी पर WWE के काफी सारे इतिहास रहे है। यहां पर WWE के समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज जैसे बड़े इवेंट हुए है। साथ ही इसके अलावा कई और शो भी यहां पर लगातार होते रहे है।

इससे पहले यहां पर अंतिम पीपीवी सर्वाइवर सीरीज 2011 में हुआ था। इसके बाद से यहां पर कोई भी बड़ा पीपीवी नहीं हुआ है। 2011 में हुए समरस्लैम में सीएम पंक का रिकॉर्ड टूटा था। सीएम पंक ने 434 दिनों तक चैंपियनशिप बैल्ट अपने पास रखी थी। यहीं पर जॉन सीना और द रॉक एक साथ टैग टीम में पहली बार नजर आए थे।

youtube-cover

साल 2011 के बाद यहां पर WWE ने सिर्फ एक लाइव इवेंट कराया है। साल 2015 में यहां पर एक लाइव शो हुआ था। जहां पर ब्रॉक लैसनर का सामना बिग शो के साथ हुआ था, वहीं यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस का मुकाबला जॉन सीना के साथ हुआ था। अंतिम लाइव इवेंट यहां पर 12 मार्च 2017 को हुआ था। यहां पर ब्रॉक लैसनर ने मात्र 3 मिनट में केविन ओवंस को हराया था।

youtube-cover

केजसाइट सीट्स के अनुसार रोमन रेंस और ब्रे वायट के बीच प्रोग्राम आगे भी जारी रहेगा। इनके बीच फ्यूड भी आगे तक जारी रहेगी। उम्मीद ये जताई जा रही है कि आगे आने वाले टाइम पर इनके बीच लंबी लड़ाई जारी रह सकती है। वहीं सैथ रॉलिस और समाओ जो के बीच की फाइट भी जल्द खत्म होने वाली नहीं है। जब तक रॉलिंस लैसनर का मुकाबला नहीं करते तब तक इनके बीच फ्यूड जारी रहेगी। द मिज और डीन एंब्रोज के बीच भी लड़ाई इस साल के शुरू से ही चल रही है। और ये फाइट भी आगे तक जारी रहेगी। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए इनके बीच ये फाइट लंबी चल सकती है।