WWE के 5 ऐसे सुपरस्टार जिनका जन्म अमीर परिवारों में हुआ

#3 ब्रेट हार्ट
owen-hart-bret-hart-y-su-padre-1480359660-800

हार्ट परिवार को न केवल महान रैसलिंग ही विरासत में मिली बल्कि आम जिंदगी में इनका एक अलग क्लास था । स्टू हार्ट के नेतृत्व में हार्ट परिवार व्यापार की दुनिया में भी एक सम्मानीय परिवार थे। स्टू हार्ट ने 1948 में ‘स्टेमपेड रैसलिंग’ कंपनी बनाई। कनाडा आधारित इस कंपनी ने लगभग आधी सदी तक रैसलिंग को बढ़ावा दिया। हार्ट अपनी हवेली में आरामदायक रहते थे जिसे ‘हार्ट हाउस के नाम से भी जाना जाता था। हार्ट इस हवेली का इस्तेमाल कई महत्वाकांक्षी रैसलर को प्रशिक्षित करने के लिए करते थे। ये हवेली कई रैसलरो के कैरियर की नींव बन गई थी। बावजूद इसके ये WWF के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए काफी नही था, जब विन्स मैकमोहन प्रतिस्पर्धा में आएं तो उनके क्रूर स्वभाव से ‘स्टेमपेड रैसलिंग’ की लोकप्रियता खतरे में पड़ गई। हांलाकि इन सब की परवाह के बिना उनके इस व्यापार नें उन्हें एक आलीशान जीवन शैली दी और जिम्मेदारी की भावना दी। उनके बच्चों को कंपनी के भीतर प्रशासन की भूमिकाएं दी गई, कुछ रेफरी बन गए और कुछ नें टिकटों की बिक्री का जिम्मा ले लिया। स्टू हार्ट के धन की परवाह किए बगैर उनके बच्चें अपनी जेब खर्च खुद कमाते हैं।

App download animated image Get the free App now