इतिहास के सबसे प्रसिद्ध रैसलर की बेटी होने के कारण निश्चित रुप से इसकी कई सुविधाएँ हैं रिक फ्लेयर की बेटी होने के अलावा शेर्लेट फ्लेयर 21वीं सदी की प्रमुख विमेंस रैसलर हैं। शेर्लेट का असली नाम एशले है जिनका जन्म ऐसे आदमी के यहां हुआ जिन्होनें लगभग चार दशकों तक का अपना कैरियर रिंग में बिताया और इस कारोबार में टॉप पर रहें। जाहिर सी बात है कि रिक फ्लेयर को पिता के रुप में पाकर शेर्लेट का जीवन वित्तीय मामले में बहुत उच्च है लेकिन जब वो अपने पिता को एक रैसलर के रुप में देखती हैं तो इसका एक मनोवैज्ञानिक असर जरुर दिखता हैं। ये कोई रहस्य नहीं है, दो बार के हॉल ऑफ फेम रिक की जीवनशैली रिंग के बाहर बहुत ही असाधारण हैं, अफवाहों की मानें तो 64साल के रिक नियमित रूप से नाइट ऑउट में हजारों डॉलर खर्च करते हैं। जब शेर्लेट का जन्म हुआ था तब रिक फ्लेयर धन और प्रसिद्धि के मामले में शीर्ष पर थे। इस स्थिति में पैसा एक बच्चे के रूप में शेर्लेट की जरूरतें हमेशा के लिए आपूर्ति करने के लिए पर्याप्त नहीं थी। बल्कि पैसा ही सब कुछ नही होता हैं।