अगर गोल्डबर्ग WWE में वापसी करते हैं तो उनके लिए 5 बुकिंग विकल्प

यहाँ पर एक सवाल है जिसका जवाब सभी रैसलिंग प्रसंशक जल्द से जल्द जानना चाहते हैं। क्या गोल्डबर्ग क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पर धमाकेदार वापसी करेंगे? रॉ में पहले कम ही उलझनें थी, अब ये ख़बर आने लगी है कि यह पूर्व WWE चैंपियन पे-पर-व्यू पर दिखाई देंगे। ये अफवाहें पिछले कुछ दिनों से बढ़ गई है। ibtimes.co.uk के अनुसार गोल्डबर्ग को 25 सितम्बर को अपना नया विरोधी मिल सकता है। इससे एक संभावना हो सकती है कि गोल्डबर्ग और द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के बीच आमना-सामना हो। जब 49 वर्षीय गोल्डबर्ग से ब्रॉक से मुकबाला करने के बारे में पूछा गया तो गोल्डबर्ग ने जवाब दिया, "ब्रॉक को मालूम है जिम कहाँ है, ब्रॉक जानते है मैं कहा रहता हूँ और उनसे भिड़ने के लिए उन्हें किसी WWE करार की ज़रूरत नहीं है। इसलिए अभी वहां पर क्या चल रहा है उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है और ये केवल एक संयोग है। लेकिन मुझे कभी भी फ़ोन आ सकता है।" गोल्डबर्ग की WWE में वापसी की ख़बर रैसलमेनिया 32 के पहले शुरू हुई थी जहां पर ये अफवाह उडी थी कि वे शेन मैकमैहन की जगह अंडरटेकर से हैल इन ए शैल में सामना करेंगे। हालांकि ऐसा हो नहीं पाया। लेकिन गोल्डबर्ग 2K17 का हिस्सा हैं और उनके और वीडियो गेम्स के प्रमोशन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि जल्द ही वें दिख सकते हैं। अगर गोल्डबर्ग ने क्लैश ऑफ़ चैंपियंस या 2016 के अंत तक वापसी की तो उनका फिउड किसके साथ हो सकता है? गोल्डबर्ग की वापसी पर ये हो सकते हैं उनके 5 विरोधी: 1- ब्रॉक लैसनर brock-cover-1474567672-800 सबसे पहले हमें इनका ही विचार आया था। अगर गोल्डबर्ग वापसी करते हैं तो उनकी बुकिंग कंपनी के सबसे बुरे रेसलर के खिलाफ करना चाहिए। ये मैच पहले से दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय है। इस मैच को संभव बनाने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना पड़ेगा। लेसनर और गोल्डबर्ग का सामना दस साल बाद हो रहा होगा और अब दोनों में काफी बदलाव आ चुका है। ये मुकाबला पूर्व MMA और WWE वर्ल्ड चैंपियन के लिए छोटी बात होगी। गोल्डबर्ग रैसलिंग रिंग से काफी समय से दूर हैं। पे-पर ये एक अच्छा मैच दिखाई दे रहा है, लेकिन असलियत में ये एक मिस-मैच साबित हो सकता है। 2- सामोआ जो samoa-joe-speaks-1474567712-800 भविष्य में सामोआ जो का WWE में बड़ा नाम होगा। मुझे लगता है उन्हें लोकप्रिय होने के लिए बड़े स्टार्स का सामना करना पड़ सकता है, जैसा केविन ओवन्स ने जॉन सीना के साथ मुकाबला करते हुए किया था। जो की स्टाइल और ताकत का सामना करना गोल्डबर्ग का परीक्षण करेगी। लेकिन गोल्डबर्ग "रैसलर" नहीं है, इसलिए ये मुकाबला बराबरी का नहीं होगा। जो जल्द ही कंपनी के "द मैन" बन सकते हैं। इस तरह का मैच केवल नाम के लिए करवाया जा सकता है। 3- द अंडरटेकर the-undertaker-600x400-1467869720-800-1474567766-800 इस मैच की अफवाह रैसलमेनिया 32 से शुरू हुई थी, लेकिन ये हो नहीं पाया। सच कहूं तो मैं इस मैच को जल्दी होते हुए नहीं देख रहा। यहाँ पर दोनों का सामना ऑफ़ डील होगा। अंडरटेकर रेसलमेनिया मैच में शेन मैकमैहन के खिलाफ शेप में थे लेकिन वे अब पहले की तरह फुल टाइम रैसलिंग नहीं कर सकते। गोल्डबर्ग को दर्शकों की नज़रों ने आने के लिए केवल एक मैच की ज़रूरत है। अंडरटेकर के खिलाफ उनका मैच हारना संभव नहीं है, लेकिन वे यहाँ पर ये साबित कर सकते हैं कि वे रिंग में काम करने योग्य हैं। ये मुकाबला अप्रैल में ऑर्लैंडो में होनेवाले रैसलमेनिया 33 में हो सकता है। 4- रैंडी ऑर्टन orton-cover-1474567801-800 ब्रॉक लेसनर की तरह ही ऑर्टन भी वापसी करनेवाले गोल्डबर्ग के लिए सबसे अच्छे विकल्प बन सकते हैं। यहाँ पर उम्मीद है कि मैच का नतीजा समरस्लैम में ऑर्टन के मैच के नतीजे की तरह नहीं होगा। यहाँ पर मैच को आगे बढ़ाने कब भार ऑर्टन पर भी होगा। वे यहाँ पर माइक पर अपने विरोधी से अच्छे तो होंगे ही। ऑर्टन अब WWE में अपने विरोधी को पुश देने का काम करते हैं। वे जॉबर नहीं है, बल्कि विरोधियों का करियर बनाने का काम करते हैं। गोल्डबर्ग के लिए जहाँ रिंग में लैसनर, अंडरटेकर या जो का सामना करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन ऐसा ऑर्टन के साथ नहीं होगा। वें ऑर्टन के खिलाफ रिंग में मजबूत दिखाई देंगे। 5- जॉन सीना John-cena-diet-plan कैसा होगा अगर सीना नो मर्सी पर WWE वर्ल्ड टाइटल जीत लें और अगल मंगलवार रात को गोल्डबर्ग स्मैकडाउन लाइव पर दिखाई दें और 16 बार के चैंपियन जॉन सीना को चुनौती दे? इसपर मेरे विचार साफ़ नहीं है, लेकिन ऐसे मैच की संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। अगर नो मर्सी पर सीना ख़िताब जीतते है तो ये बात पक्की है कि वे ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं होंगे, क्योंकि जल्दी आगे बढ़ना चाहती है। इसलिए इस तरह के मुकाबले का विकल्प भी खुला है अगर कंपनी इस ओर बढ़ना चाहे तो। गोल्डबर्ग या वापसी करते हुए किसी को भी मैं ख़िताब जीतते नहीं देख रहा हूँ। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी