Ad
कैसा होगा अगर सीना नो मर्सी पर WWE वर्ल्ड टाइटल जीत लें और अगल मंगलवार रात को गोल्डबर्ग स्मैकडाउन लाइव पर दिखाई दें और 16 बार के चैंपियन जॉन सीना को चुनौती दे? इसपर मेरे विचार साफ़ नहीं है, लेकिन ऐसे मैच की संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। अगर नो मर्सी पर सीना ख़िताब जीतते है तो ये बात पक्की है कि वे ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं होंगे, क्योंकि जल्दी आगे बढ़ना चाहती है। इसलिए इस तरह के मुकाबले का विकल्प भी खुला है अगर कंपनी इस ओर बढ़ना चाहे तो। गोल्डबर्ग या वापसी करते हुए किसी को भी मैं ख़िताब जीतते नहीं देख रहा हूँ। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor