फिन बैलर और सिज़ेरो जैसे कई WWE सुपरस्टार्स अपने कंधे पर कनेसियो टेप क्यों पहनते हैं?

इस साल रॉ में रेसलमेनिया के बाद सिज़ेरो ने अपनी कंधे की चोट से उभरने के बाद वापसी की थी, जिसकी वजह से सिज़ेरो लगभग चार से पाँच महीनों तक शेल्फ से दूर रहे थे। और तभी से सिज़ेरो अपने कंधे को कवर करने के लिए कनेसियो टेप का इस्तेमाल कर रहे हैं। यहाँ तक कि शेमस के खिलाफ अपनी सातवीं बेस्ट सीरीज के दौरान उनको बैक में भी चोट लगी थी जिसकी वजह से वो अपने पीछे भी उसी टेप का इस्तेमाल करते हैं। जानते हैं कनेसियो टेप के बारे में जिसका इस्तेमाल सिज़ेरो करते हैं- नेसियो टेप सर्कुलेशन और गति की सीमा को प्रभावित किए बिना जोड़ों और मांसपेशियों के लिए समर्थन और स्थिरता देता है। इसको सफ़ेद टेप के मुक़ाबले ज़्यादा स्ट्रेचबल माना जाता है, इसके अलावा ये दर्द से राहत देता है और ब्लड सर्कुलेशन को भी ठीक रखता है। सिज़ेरो जिस टेप का इस्तेमाल करते हैं उसका नाम है रॉक टेप, आईये जानते है सिजारो ने एक इंटरव्यू में इस टेप के बारे में क्या बताया। मेरे दोस्त फिन बैलर ने मुझे बताया कि वो इस टेप का इस्तेमाल अपनी घुटनो की चोट के लिए करते हैं। और इसके साथ ही उन्होंने मुझे भी इस टेप को मेरे कंधे पर लगाने की सलाह दी थी। इसके अलावा WWE परफॉरमेंस सेंटर, जो WWE एसपयरिंग सुपरस्टार्स का ट्रेनिंग सेंटर है, जहाँ मैं अपनी सूजन कम करने के लिए रिहैब कर रहा हूँ। और एक दिन मैंने उसको इस्तेमाल किया और मुझे ये बेहद पसंद आया। मैंने काफी ब्रांड्स ट्राय किये लेकिन मुझे रॉक टेप ही पसंद आया क्योंकि ये बहुत ही सपोर्टेड है। और जब मैं रिंग के अंदर होता हूँ और जब मुझे पसीना अाता है तो ये टेप आसानी से छूटता नहीं है। मैं इसका इस्तेमाल अपने कंधे को सपोर्ट देने के लिए करता हूँ क्योंकि आखिरी साल नवम्बर में मेरे कंधे की रेटर कफ सरजरी हुई थी। जिसमें ये मेरे कंधे को सही दिशा में रखने में सपोर्ट करता है। ये मुझे स्टेबिलिटी भी देता है और ये मुझे बहुत मदद देता है। इसलिए मैं इसके बारे में ज़्यादा टेंशन नहीं लेता। इसके अलावा मैंने इसको अपनी बैक पर भी इस्तेमाल किया है और वाकई में ये बहुत ही सपोर्टेड है।