ब्रॉक लैसनर को सर्वाइवर सीरीज में गोल्बर्ग ने मात्र 2 मिनट में हरा दिया था। जिसके बाद कई रैसलिंग फैंस और कई वेबसाइट्स ने ये कहा की इन दोनों का अब असली मुकाबला रैसलमेनिया 33 में होगा। हालांकि ये मैच अभी मेन प्लॉन से काफी दूर है Wrestling Observer Newsletter के डेविड मेल्टजर का कहना है की, रैसलमेनिया 33 के लिए एक बड़े मैच की प्लॉनिंग की जा रही है। जिसमें ब्रॉक लैसनर का मुकबला स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमेहन से होगा। वैसे कहा ये भी जा रहा है कि, ये मैच की कल्पना समरस्लैम के आधार पर की जा रही है। समर स्लैम में लैसनर ने पहले रैंडी अॉर्टन को बुरी तरह मारा, और इसके बाद लैसनर ने शेन को F-5 देकर चित कर दिया था।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है की, कई लोग इस मैच को सही दिशा में बता रहे है। लेकिन विंस मैकमेहन ने ये सोच लिया है कि रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग और लैसनर का ही मैच होगा। अगर देखा जाए तो गोल्डबर्ग और लैसनर का मैच कई मायनों में अच्छा निर्णय होगा। सर्वाइवर सीरीज में लैसनर का हारना कंट्रोवर्सी हो गई थी। गोल्डबर्ग और लैसनर दोनों के ही फैंस ज्यादा है, दोनों ही बड़े सुपरस्टार है, दोनों कई सालों से WWE में काम कर रहे है। ये मैच अगर रैसलमेनिया में होता है तो ये कंपनी के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। साथ ही रैसलमेनिया भी इस वजह से काफी मजेदार रहेगी।
इसके साथ ही अगर शेन और लैसनर के मुकाबले की बात करें तो फैंस को पता है कि इस मैच में क्या होगा। लैसनर लगातार अपने सुपलैैक्स की बरसात करते रहेंंगे, और शेन अपने कुछ हिचकिचाने वाले पंच मारेंगे,साथ ही शेन मैच के दौरान अपने कुछ अस्त्र शस्त्र का भी प्रयोग कर सकते है। ये भी हो सकता है कि लैसनर ये मैच आसानी से जीत जाएं। इसके अलावा उम्मीद के मुताबिक अगर ये मैच होगा तो फैंस इसको देखने को तैयार नहीं हो सकते है, क्योंकि सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस ने शेन को स्पीयर मारा था। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए थे, और अभी तक उससे उबर नहीं पाए है।