5 युवा रैसलर्स जिनका पूरा फायदा TNA नहीं उठा पाई

matt-1470500963-800

TNA या इम्पैक्ट रैस्लिंग, चाहे आप इसे जो कहें, आज कल इसे अपने पैर पर खड़े रहने में दिक्कत आ रही है। हार्डी बोयज़ के 'फाइनल डिलीशन' सेगमेंट ने कुछ दर्शकों को अपनी साथ जोड़े रखा होगा, लेकिन आज इम्पैक्ट रैस्लिंग की हालत सही में ख़राब है। NJPW और यहाँ तक की ROH का असर इम्पैक्ट रैस्लिंग से अधिक है। इसके अलावा इम्पैक्ट रैस्लिंग को लुचा अंडरग्राउंड की कामयाबी से भी खतरा है। लेकिन बात कुछ और हो सकती थी। क्या होता अगर WWE का समर पंक TNA में होता तो? आज हम यहाँ पर 5 ऐसे टैलेंट्स के बारे में बात करेंगे जिसे TNA ने गंवा दिया: 5. माइकल शेन TNA अपने असायलम दिनों के कारण लोकप्रिय है और इसकी लोकप्रियता बढ़ी एक्स डिवीज़न के कारण। उस दौर में मैट हार्डी और रे मिस्टेरियो आपने काम में कमाल के थें। TNA के मालिक जेफ जर्रत ने शायद WWE और WCW से कुछ नहीं सीखा था और हर बार वर्ल्ड टाइटल को दांव पर लगाते गये। एक्स डिवीज़न ऐजे स्टाइल्स, फ्रेंकी कज़ारिण और क्रिस साबिन की तरह नहीं लेकिन वें नए स्टार बना रही थी। लेकिन TNA को लोकप्रिय बनाया अल्टीमेट X के मैच ने, जिसे युवा माइकल शेन ने जीता था। शेन शॉन माइकल्स के कजिन थे और वें अपनी सुपरकिक से HBK की विरासत को एक कदम आगे लेकर गये। शेन ने इस डिवीज़न ख़िताब को दो बार जीता और फ्रेंकी कज़ारिण के साथ कामयाब टैग टीम बनाई उसके बाद WWE स बचने के लिए उन्होंने अपना नाम माइकल शेन से बदलकर मैट बेंटले कर दिया। नए स्टार्स के आने के बाद TNA मैनेजमेंट की बेंटले में रूचि कम होते गयी, जबकि उन्हें बेंटले को और मौके देने चाहिए थे, क्योंकि वो वहीँ बढे थे। ईस बात से खफा होकर शेन ने कंपनी छोड़ दी। 4. क्रिस हैरिस amw-1470502483-800 अमेरिका मोस्ट वांटेड TNA इतिहास की सबसे बड़ी टैग टीम थी। "वाइल्ड कैट" क्रिस हैरिस और "काऊबॉय" जेम्स स्ट्रोम AMW का हिस्सा थे और दोनों साथ मिलकर NWA टैग टीम चैंपियन बने थे। दोनों का टैग टीम डिवीज़न पर दबदबा था आउट हैरिस मुख्य इवेंट को आगे बढ़ाया करते थे। उन्होंने चैंपियन जैरेट से उनका ख़िताब तो जीता, लेकिन जैसा TNA में होता है, करीब दर्जन भर दखल के कारण उन्हें ख़िताब वापस हारना पड़ा। हैरिस का सिंगल करियर कुछ ज्यादा नहीं चला और उन्हें अपने पुराने पार्टनर स्ट्रोम के साथ फिउड करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने कंपनी छोड़ दी। साल 2008 में हैरिस ने WWE में डेब्यू किया, लेकिन यहाँ पर वें मोटे होकर आएं थे। उनका "बर्डेन मोंकीर" किरदार का मज़ाक बनता था। उसके बाद उन्होंने वापस TNA में आने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। 3. द नेचुरल the-naturals-with-hart-1470503088-800 साल 2004-06 में TNA की टैग टीम जिसमे AMW, ट्रिपल एक्स और टीम कनाडा थी, वें अच्छा काम कर रही थी। इके युवा टैग टीम ने NWA ख़िताब को तीन बार जीता और उसे द नेचुरल नाम दिया गया। इस टीम में एंडी डगलस और चेस स्टीवन थे। द नेचुरल में कोई न् कोई बात थी और वें AMW के लिए कड़े विरोधी थे। जहाँ तक टैग टीम मैच का सवाल है दोनों टीमों ने TNA में कई बेहतरीन मैचेस दिए। लेकिन एक बार फिर TNA ने इसका स्तर बढ़ा दिया। डगलस के चोटिल होने के बाद TNA की क्रिएटिव टीम आलसी बन गईं। शेन डगलस और भी क्रिस कैंडिडा की सहमति लेनेवाली स्टोरी लिखी और ये सफल नहीं हो पाई। 2. जनरेशन मी hqdefault-1470503969-800 TNA!! TNA!!! खुद के फैसले लेती है। उसी समय डिक्सी कार्टर और उनके साथियों ने हल्क हॉगन और रिक फ्लेयर जैसे स्टार की TNA में लेकर आएं, ताकि टीवी दर्शकों की संख्या में इजाफा हो। TNA वर्ल्ड टाइटल बेल्ट को सन्यास लेकर वापस लौटे स्टार्स के बीच रख दिया गया। मिक फॉली और दो भाई कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद उनका फिउड मोटर सिटी मशीन गन्स, मैक्स और जेरेमी बुक्क के साथ किया गया। जनरेशन मी या गेन मी को एक्स डिवीज़न में लाया गया जहाँ पर उन्होंने चैंपियन कज़ारिण को चुनौती दी। मैक्स और जेरेमी सिंगल इवेंट का हिस्सा बन गए और जब ये खत्म हुए दोनों रॉस्टर से भी बाहर हो गये। इससे नाराज होकर वें जापान गये जहाँ पर उन्होंने अबतक की सबसे कामयाब टैग टीम बनाई। अलग-अलग पब्लिकेशन में उन्होंने कई बार बेस्ट टैग टीम का ख़िताब जीता और फिर बुलेट क्लब का हिस्सा बन गए। द यंग बक्स के नाम से जाने जाने वाले टैग टीम इस लीग की एक बड़ी टैग टीम जोड़ी है। 1. सीएम पंक 19414-1470504526-800 सीएम पंक ROH ने हिस्सा लेनेवाले युवा रैसलर थे और रेवेन के साथ फिउड के बाद उनका स्तर और बढ़ गया। उस दौरान ROH और TNA साथ-साथ काम किया करती थी। इसलिए पंक ने TNA में भी अपनी काबिलियत दिखाई। साल 2004 में रेवेन और विमेंस चैंपियन मिकी जेम्स के स्टूडेंट के रूप में उन्हीने शुरुआत की। उसी साल पंक रेवेन पर टर्न होकर जेम्स मिचेल के साथ जुड़ गए। यहाँ TNA की मैनेजमेंट को लगा की पंक विलेन के रूप में दर्शकों से जुड़ने में असफल हैं और फिर उन्होंने रेवेन की मदद से उन्हें बाहर कर दिया। इसके बाद पंक वापस ROH में लौटे जहाँ पर उनमें काफी सुधार हुआ और उसके बाद वें WWE से जुड़ गए जहाँ पर उन्हें दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला। लेखक: पिएत्रो मैक्सिमऑफ़, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications