स्मैकडाउन लाइव के खत्म होने के बाद लाइ दर्शकों को एक शानदार सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। डार्क मैच में रैंडी ऑर्टन ने WWE यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के साथ टीम बनाकर रूसेव, बैरन कॉर्बिन और WWE चैंपियन जिंदर महल का सामना किया।
डार्क मैच में WWE के कई बड़े नाम हिस्सा लेते हैं, ताकि लंबी टीवी टेपिंग को देखने के बाद फैंस खुशी-खुशी वापस जा सकें। हमेशा की तरह इस बार भी बेबीफेस टीम ने जीत दर्ज की, जैसा कि पिछले कुछ सालों का ट्रैंड रहा है।
एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा इस समय स्मैकडाउन लाइव के बड़े नामों में से एक हैं। डैनवर के क्राउड को यह तीनों एक साथ एक्शन में दिखाई दिए। ऑर्टन ने जहां मेन शो में एडेन इंग्लिश को मात दी, तो स्टाइल्स और नाकामुरा ने किसी मैच में हिस्सा नहीं लिया।
रैंडी ऑर्टन ने अपनी टीम के लिए रूसेव को RKO देकर इस मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद तीनों ने एक साथ अपनी जीत को सेलिब्रेट किया।
इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स इस रविवार होने वाले हैल इन ए सैल पीपीवी का हिस्सा होंगे। महल अपने टाइटल को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो एजे स्टाइल्स यूएस चैंपियनशिप को बैरन कॉर्बिन के खिलाफ डिफेंड करेंगे और इसके अलावा रैंडी ऑर्टन और रूसेव के बीच भी सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। हालांकि एक चीज जो काफी हैरान करती है कि यह तीनों ही मैच हैल इन ए सैल के अंदर नहीं होंगे, क्योंकि हर साल केज के अंदर चैंपियनशिप मैच देखने को मिल ही जाते हैं। WWE हैल इन ए सैल इस रविवार को आएगा और इस बार पीपीवी में कई शानदार मैच को देखने को मिलने वाले हैं। हालांकि फैंस को सबसे ज्यादा दिलचस्पी केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच होने वाले मैच पर होगी। इसके अलावा न्यू डे अपने टाइटल को हैल इन ए सैल के अंदर द उसोज के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो नटालिया अपने टाइटल को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी।#SDLive Dark Match VIDEO [10/3/17] @RandyOrton RKO's @RusevBUL to get the win for him @AJStylesOrg and @ShinsukeN pic.twitter.com/4f5JjRQxZd
— The Orton Girl (@TheOrtonGirl) October 4, 2017