WWE यूके चैंपियन पीट डन और WWE क्रूजरवेट चैंपियन नेविल ने सोशल मीडिया पर आने वाले समय में चैंपियन Vs टैंपियन मैच को टीजं कर रहे हैं।
एक फैन ने हाल में ट्विटर पर नेविल और डन की एक फोटो पोस्ट की, जिसके बाद डन ने उसके जवाब में कहा, "अब मैेच का वक्त आ गया है." इसके जवाब में नेविल ने लिखा कि सोच लो कि तुम किस चीज़ की डिमांड कर रहे हो।
पीट डन ने हाल में NXT टेकओवर: शिकागो में टायलर को मात देकर पहली बार यूके चैंपियनशिप अपने नाम की, तो दूसरी तरफ नेविल पूर्व NXT चैंपियन हैं औऱ इस साल वो WWE क्रूजरवेट चैंपियन भई बने।
23 साल के पीट डन ने तो बस एक फैन के ट्वीट को रीपोस्च किया, जिसमें उनकी फोटो नेविल के साथ है, लेकिन नेविल इसे गलत दिशा में ही लेकर चले गए।
— Grammar (@ItsGrammarian) 23 May 2017
किंग अॉफ क्रूजरवेट ने यूके चैंपियन को चेतावनी दी:
Time for a match I reckon https://t.co/uJ1ZorcQVz — Pete Dunne (@PeteDunneYxB) 23 May 2017
Advertisement
नेविल इस समय अॉस्टिन एरीज के साथ फिउड में हैं, तो पीट डन हाल में टालयर बेट को हराकर यूके चैम्पियन बने हैं। निश्चित ही वो भी बेट के साथ ही कहानी को आगे बढ़ाएँगे। WWE ने अबतक इस मैच की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है और चैम्पियन vs चैम्पियन मैच पहले भी WWE के अंदर देखने को मिल चुके हैं, तो अगर यह मैच होता है भी है तो फैंस को इससे ज्यादा हैरानी नहीं होगी।Careful what ya wish for lad. https://t.co/bQpR2YLa2a
— KING (@WWENeville) 24 May 2017