ऑफ एयर होने के बाद SmackDown में क्या हुआ ?

इस हफ्ते स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद WWE ने एक बड़ा डार्क मैच का आयोजन किया। रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने टीम बनाकर रूसेव और डॉल्फ जिगलर का सामना किया। इस डार्क मैच में जीत रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा की टीम की हुई। द वाइपर ने द शो ऑफ डॉल्फ जिगलर को RKO मारकर जीत हासिल की। 20 अगस्त (भारत में 21 अगस्त) को होने वाले समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन का सामना द बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव के साथ होगा। समरस्लैम में होने वाले मैचों की वजह से सभी चारों रैसलरों ने डार्क मैच के दौरान ज्यादा रिस्क नहीं लिया और सभी सेफ तरीके से लड़ते हुए दिखे। दर्शक की ओर से रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा को जबरदस्त समर्थन मिला और आखिर में जीत भी बेबीफेस टीम की हुई। WWE मेन शो खत्म होने के बाद डार्क मैचों का आयोजन करती है। इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ फैंस को एंटरटेन करना होता है और इसका स्टोरीलाइन से कोई मतलब नहीं होता। इसके हफ्ते जिन भी स्टार्स के बीच डार्क मैच का आयोजन किया गया। उनमें से सिर्फ रूसेव ने ही स्मैकडाउन लाइव पर मैच लड़ा था। रूसेव का मैच चैड गेबल के साथ हुआ, जिसमें रैंडी ऑर्टन ने आकर उन्हें RKO का शिकार बनाया। वहीं शिंस्के नाकामुरा स्मैकडाउन लाइव के ओपनिंग सैगमेंट में नजर आए थे, जहां उन्होंने जिंदर महल को आकर कहा था कि समरस्लैम में चैंपियनशिप जीतेेंगे। डॉल्फ जिगलर को लेकर समरस्लैम का कोई भी मैच सामने नहीं आया है। पूर्व WWE चैंपियन रह चुके जिगलर के लिए कंपनी के पास कोई अच्छी स्टोरीलाइन नहीं है। हालांकि उम्मीद की जा सकती है कि WWE उन्हें लेकर समरस्लैम के प्री शो के लिए कोई मैच बुक कर दे। इसके अलावा स्मैकडाउन में आज जिंदर महल ने पंजाबी स्टाइल में 15 अगस्त का जश्न मनाया। मेन इवेंट मैच में बैरन कॉर्बिन ने जिंदर के खिलाफ MITB ब्रीफकेस कैश इन किया, लेकिन जिंदर महल ने ही उन्हें हराकर उनसे सुनहरा मौका छीन लिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications