रैसलमेनिया 33 के बाद WWE के सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम को शुरु होने में करीब डेढ़ महीने का समय रह गया है। WWE समरस्लैम को कामयाब बनाने के लिए काफी सारे मैचों का एलान कर सकती है। Wrestling Observer Live के नए एपिसोड के दौरान, ब्रायन अल्वारेज़ ने बताया कि समरस्लैम में एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच हो सकता है। एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा दोनों ही WWE में 2016 में आए। पिछले साल के शुरुआत में न्यू जापान प्रो रैसलिंग (NJPW) के रैसल किंगडम में हुए मैच के बाद दोनों ने NJPW छोड़ दी। WWE में आने के बाद एजे स्टाइल्स को सीधा मेन रोस्टर में डाल दिया गया, वहीं शिंस्के नाकामुरा को NXT में भेजा गया।
नाकामुरा ने रैसलमेनिया के बाद हुई स्मैकडाउन में शानदार डैब्यू किया। सुपरस्टार शेकअप के बाद दोनों ही स्टार्स स्मैकडाउन में ही रहे। फैंस नाकामुरा के डैब्यू के बाद से एजे स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच मैच के बारे में बात कर रहे हैं। मैच को लेकर बड़े रैसलिंग जानकार ब्रायन अल्वारेज़ ने कहा, "मुझे लगता है कि समरस्लैम में हमें स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच मैच देखने को मिलेगा। इसकी वजह से मनी इन द बैंक लैडर मैच के दौरान एजे स्टाइल्स और नाकामुरा आमने सामने आए थे।" अगर एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच हुआ, तो WWE में ये पहला मौका होगा जब दोनों रैसलर एक दूसरे से लड़ेंगे। एजे स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच इससे पहले सिंगल्स मैच NJPW के रैसल किंगडम 10 में आमना सामना हुआ था। समरस्लैम को होने में अभी काफी समय है, ऐसे में WWE के पास दोनों स्टार्स के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए काफी समय है। स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच का मैच काफी तगड़ा हो सकता है और ये मैच अकेला ही समरस्लैम में चार चांद लगाने के लिए काफी होगा। भले ही ये मेन इवेंट मैच ना हो, लेकिन इस मैच में किसी भी मेन इवेंट को फीका करने का माद्दा है।