तीन सुपरस्टार्स जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस ने एलिनिमेशन चैंबर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है। तीन सुपरस्टार और इसमें शामिल होेंगे। अब वो कौन होंगे इसका कुछ अभी पता नहीं है। एलिनिमेशन चैंबर में जो भी जीतेगा वो रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेगा। अगले तीन सुपरस्टार कौन होंगे ये अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में तय होगा। इस बार विमेंस एलिनिमेशन चैंबर मैच भी होगा। पहली बार इसका आयोजन होगा। एतिहासिक पल WWE के लिए होगा। इलियास और जॉन सीना के बीच अभी कुछ दिनों से तकरार हो रही थी। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन का तो सभी का पता है कि वो क्या करते हैं। मंडे नाइट रॉ में अगले हफ्ते रोमन रेंस और ब्रे वायट के बीच मैच होगा। जो भी इस मैच को जीतेगा वो एलिनिमेशन चैंबर के लिए क्वालीफाई करेगा। पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में कई मैच हुए थे। केन और स्ट्रोमैन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिग का मैच हुआ था। इसके अलावा इलियास का मुकाबला मैट हार्डी के साथ हुआ था। जॉन सीना का मुकाबला फिन बैलर के साथ था। इन तीनों ने पिछले हफ्ते ही एलिनिमेशन चैंबर के लिए क्वालीफाई कर लिया था। इलियास ने ब्रे वायट के दखलअंदाजी के कारण मैच जीत लिया था। और अब इस हफ्ते ब्रे वायट का जब रोमन रेंस के खिलाफ मैच होगा तो देखना होगा कि क्या मैट हार्डी आएंगे? जॉन सीना क्वालीफाई करेंगे ये किसी ने सोचा नहीं था। लेकिन जॉन सीना ने फिन बैलर को हरा दिया। अब रोमन रेंस और ब्रे वायट के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। वैसे उम्मीदें ये जताई जा रही है कि रोमन रेंस यहां विजेता बनकर एलिनिमेशन चैंबर के लिए क्वालीफाई करेंगे। और एलिनिमेशन चैंबर भी रोमन रेंस जीत सकते है। क्योंकि पिछले कई महीनों से ये कहा जा रहा है कि रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के साथ रोमन रेंस का मुकाबला होगा।