पिछले साल The ESPY के लिए जॉन सीना ने कई मोशन पिक्चर और इवेंट्स को होस्ट किया जिसके कराण सीना देश के सबसे लोकप्रिय एथेलिट में से एक बन गए है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर के मुताबिक 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना रैसलमेनिया के बाद काफी वक्त के लिए कुछ प्रोजेक्ट को पूरा करने लिए कंपनी से बाहर हो जाएंगे। वहीं सीना के रैसलमेनिया के बाद जाने से स्मैकडाउन को नुकसान होगा साथ ही एक सुपरस्टार की जगह खाली हो जाएगी। इतना ही नहीं सीना को लेकर वो प्रचार भी नहीं कर पाएंगे जबकि रैसलमेनिया के बाद मंनी इन द बैंक पीपीवी है जो स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव इवेंट है। सीना कंपनी के लिए हमेशा से फेस रहे रहे हैं लेकिन साल 2015 में उन्हें कंपनी का साथ कुछ कामों के कारण छोड़ना पड़ा था। सीना ने कंपनी से ब्रेक लेने के बाद अमेरिकन ग्रीट जैसे शो को होस्ट किया जबकि कुछ मोशन पिक्चर के लिए भी काम किया। वहीं सीना ने The ESPY के लिए शनिवार रात के लाइव इवेंट भी किए। एल्बर्टो डल रियो के हाथों अपना यूएस टाइटल गंवाने के बाद सीना से एक बार फिर हैल इन सैल में उन्हें चैलेंज किया और अपना खिताब जीत लिया। लेकिन कुछ महीनों के बाद सीना को अपने कंधे की चोट के कारण बाहर होना पड़ा। हालांकि सीना ने रैसलमेनिया में द रॉक के साथ मिलकर द वायट फैमिली को अच्छा सबक सीखाया था लेकिन वो फुल टाइम रैसलर की भूमिका में नहीं आ पाए थे। एजे स्टाइल्स और डीन के साथ टाइटल के लिए फिउड के बाद सीना ने फिर से कंपनी से ब्रे लिया। जिसके बाद सीना ने 2016 दिसंबर में कदम रखा और रॉयल रंबल में स्टाइल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर उन्होंने रिक फ्लेयर के 16 बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की। सीना ने कंपनी के साथ कम काम करना शुरु किया है बल्कि सीना कंपनी के लिए अब देश भर में हो रहे लाइव इवेंट शो पर भी नजर नहीं आते है। WON के मुताबिक साफ है कि सीना कंपनी से ब्रेक लेने वाले है। ये ब्रेक लगभग दो महीने या फिर उससे ज्यादा का भी हो सकता है। सीना को अपने कुछ हॉलीवुड के प्रोजेक्ट पूरे करने है जिसके कारण वो ये सब कर रहे हैं। अगर सीना ब्रेक लेते है तो उससे स्मैकडाउन को भारी नुकसान होगा जबकि बिना बड़े सुपरस्टार के साथ आने वाले पे-पर-व्यू की टिकटों की बीक्री पर भी असर पड़ेगा। हालांकि कंपनी की तरफ से कुछ साफ नहीं हो पाया है कि सीना कितने वक्त के लिए ब्रेक ले रहे हैं। खैर, सीना अपना खिताब एलिमिनेशन चैंबर में ब्रे वायट के खिलाफ हार चुके है। वहीं रैसलमेनिया में शायद वो इसको लेकर लड़े लेकिन खबरों की माने तो ग्रैंड स्टेज पर सीना और मिज का मिक्स टैग टीम मैच होगा जिसमें सीना का साथ निकी बेली देंगी जबकि मिज के साथ उनकी पत्नी मरीस। सीना का तय है कि वो ब्रेक लेने वाले है ऐसे में अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में मिज और सीना के फिउड की शुरुआत हो सकती है। देखना दिलचस्प होगा की बिना जॉन सीना के स्मैकडाउन कैसे खुद को बेहतर साबित करता है। वहीं फैंस को उम्मीद होगी कि सीना रिंग में जल्द लौटे और 17 वीं टाइटल जीतने का रिकॉर्ड कायम करे।