स्टेफनी मैकमैहन का कमाल जारी, लगातार तीसरे साल किया नया कारनामा

स्टेफनी मैकमैहन के लिए एक अच्छा समय सामने आया है। विमेंस रिवोल्यूशन में सबसे आगे वैसे स्टेफनी ही रहती है। और कई रिकॉर्ड और रिवॉर्ड उऩ्होंने अपने नाम किए है। लेकिन इस बार एक और बड़ा इनाम उऩ्हें मिला है। कैन लायंस इंटरनेशलन फेस्टेवल में उन्हें स्पीकर बनाया गया है। लगातार तीसरे साल ये हुआ है। और पूरे यूनिवर्स के लिए अच्छी खबर है। रैसलिंग आईएनसी ने इस बारे में सभी को अपनी रिपोर्ट में बताया।

कैन इंटरनेशनल फेस्टिवल एक इवेंट हैं। यहां मार्केटिंग, कम्यूनिकेशन, डिजाइन, इंटरटेनमेंट और कई चीजों को सैलिब्रेट किया जाता है। इनका WWE के साथ काफी अच्छा संबंध है। ट्रिपल एच, स्टेफऩी मैकमैहन और जॉन सीना भी पहले इस फेस्टिवल में हिस्सा ले चुके हैं। 2018 में इस फेस्टिवल का 65वां फेस्टिवल है। और स्टेफनी मैकमैहन इसे रिप्रैजेंट करेंगी। कई सालों से रैसलिंग प्रमोशन काफी प्रसिद्ध हो गया। क्योंकि इस इंडस्ट्री ने इतना बड़ा नाम पूरी दुनिया में कमा लिया है कि सभी लोग चाहते है कि इस इंडस्ट्री से जुड़ा जाए। वैसे स्टेफनी मैकमैहन को इसका अनुभव पहले से है क्योंकि WWE में मार्केटिंग से लेकर सभी चीज की जिम्मेदारी सब उनके पास ही है। WWE में रॉ ब्रांड की कमिश्नर अभी स्टेफनी ही है। रॉयल रंबल के बाद वो टीवी पर नजर नहीं आई है। लेकिन जल्द ही वो नजर आएंगी। रोंडा राउजी के साथ उनका मैच रैसलमेनिया 34 में हो सकता है। उनके प्रोग्राम का हिस्सा वो जरूर बनेंगी। टैग टीम मैच इनके बीच रैसलमेनिया में फैंस को होने की उम्मीद है। और अगर ऐसा होता है तो फैंस के लिए ये एक ड्रीम होगा। स्टेफनी को हमेशा फैंस रॉ में देखना चाहते है। क्योंकि उन्हें WWE में विमेंस डिवीजन को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है।