कुछ समय पहले हुए स्मैकडाउन लाइव के पहले पे-पर-व्यू WWE बैकलैश में एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ को हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। मैच का अंत थोड़ा विवादित रहा, एजे स्टाइल्स ने रैफरी से नजरें बचाकर डीन एम्ब्रोज को लो ब्लो दिया और उसके बाद स्टाइल्स क्लैश देकर वो चैंपियन बन गए। एजे स्टाइल्स के चैंपियन बनने के बाद स्मैकडाउन में समरस्लैम के बाद से गायब रहे जॉन सीना की एंट्री हुई और उन्हें नो मर्सी पीपीवी में एजे स्टाइल्स के साथ मैच दिया गया। डीन एम्ब्रोज को भी इस मैच का हिस्सा बनाया गया है, जिसकी वजह से नो मर्सी पे-पर-व्यू का टाइटल मैच एक ट्रिपल थ्रैट मैच हो गया। नो मर्सी पीपीवी अगले महीने अक्टूबर में होगा। आज के स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट मैच में जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज एक दूसरे के आमने सामने थे। डीन एम्ब्रोज ने जॉन सीना को हराया। मैच खत्म होने के बाद एजे स्टाइल्स ने पहले रिंग के बाहर सीना और बाद में रिंग के अंदर जाकर डीन एम्ब्रोज पर हमला किया। एजे स्टाइल्स रिंग के अंदर खड़े होकर जश्न मना ही रहे थे कि तभी बैकस्टेज से स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन बाहर आ गए। डैनियल ब्रायन ने कहा, "शेन मैकमैहन ने डीन को वादा किया था कि उन्हें WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए वन ऑन वन टाइटल रीमैच मिलेगा और ये मैच अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर होगा"। एजे स्टाइल्स ऐसा होने के बाद गुस्से से आग बबूला हो गए और वो रिंग में चिल्लाने लगे। #SDLive GM @WWEDanielBryan says NEXT WEEK, @TheDeanAmbrose faces @AJStylesOrg for the World Championship!! pic.twitter.com/AUCfSFWWNA — WWE (@WWE) September 21, 2016 तभी डीन एम्ब्रोज ने खड़े होकर उनको डीडीटी दिया और इस तरह स्मैकडाउन लाइव के शो का अंत हुआ। बैकलैश में टाइटल गंवाने के बाद से डीन एम्ब्रोज को रीमैच नहीं मिला था। ऐसे में शेन मैकमैहन द्वारा डीन को किया गया वादा पूरा हुआ। फैंस को अगले हफ्ते मौजूदा WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स और पूर्व WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज के खिलाफ एक शानदार मैच देखने को मिलेगा। क्या डीन एम्ब्रोज अपना खोया हुआ टाइटल एक बार फिर से जीत पाएंगे ?