सोमवार को WWE स्मैकडाउन लाइव के दूसरे पीपीवी नो मर्सी में काफी सारे अच्छे मैच देखने को मिले। शो की शुरुआत जॉन सीना, एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज के बीच WWE वर्ल्ड टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच से हुई। जिसमें एजे स्टाइल्स ने बाजी मारकर वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने पास रखी। नो मर्सी में डॉल्फ जिगलर और द मिज के बीच हुए करियर Vs टाइटल मैच में डॉल्फ ने जीत हासिल की और अपना करियर खत्म होने से बचाया। ये एक जबरदस्त मैच था। WWE सुपरस्टार्स से लेकर फैंस ने इस मैच की जमकर तारीफ की, दोनों ही स्टार्स ने मैच में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन आखिर में जीत डॉल्फ के हाथ लगी और वो नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। नो मर्सी पीपीवी के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का सामना ब्रे वायट के साथ हो रहा था, तभी अचानक रिंग में WWE सुपरस्टार ल्यूक हार्पर की वापसी हुई। ल्यूक हार्पर लंबे समय से चोट की वजह से बाहर थे। WWE ड्राफ्ट के दौरान उन्हें किसी भी ब्रैंड में शामिल नहीं किया गया था।हार्पर की दखल का फायदा उठाकर ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन पर जीत हासिल की। समरस्लैम के बाद से ही रैंडी और ब्रे वायट की दुश्मनी लगातार बढ़ती जा रही है। रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच बैकलैश पीपीवी में भी मैच होना था, लेकिन रैंडी ऑर्टन मैच लड़ने के लिए पूरी तरह फिट नहीं थे। इस कारण उन्हें लड़ने की परमिशन नहीं दी गई। बैकलैश में फिर ब्रे वायट का सामना केन के साथ हुआ था। रैंडी ने मैच के दौरान आकर ब्रे को RKO दिया और मैच में केन ने जीत हासिल की। अब कल होने वाले स्मैकडाउन लाइव के लिए WWE के रैंडी ऑर्टन, केन, ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर के लिए मैच का एलान किया है, ये एक टैग टीम मैच होगा। रैंडी ऑर्टन और केन टीम बनाकर कल ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर का मुकाबला करेंगे। TOMORROW NIGHT: @RandyOrton teams with the Demon @KaneWWE to take on @WWEBrayWyatt and @LukeHarperWWE on #SDLive at 8/7c on @USA_Network! pic.twitter.com/umsvteRlUi? WWE (@WWE) October 11, 2016