WWE बैटलग्राउंड को होने में करीब 3 हफ्ते का समय रह गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज के मनडे नाइट रॉ में एक बड़े मैच का एलान किया गया। एक समय अच्छे दोस्त रहे, केविन ओवंस और सैमी जेन के बीच बैटलग्राउंड में मैच देखने को मिलेगा। दोनों के बीच WWE में पिछले लंबे समय से मुकाबला चल रहा है। दोनों एक दूसरे को अच्छा साबित करने की कोशिश में लगे हुए हैं। आज हुए रॉ के दौरान क्रिस जैरिको के टॉक शो हाईलाइट रील में सैमी जेन और केविन ओवंस गेस्ट के तौर पर आए। सैमी जेन ने केविंस ओवंस को बैटलग्राउंड पीपीवी में मैच के लिए चैलेंज दिए। सैमी जेन और ओवंस के बीच पुरानी बातों को लेकर कहा सुनी हुई। आखिर में केविन ओवंस ने सैमी जेन के ऑफर को स्वीकार कर लिया। अब फैंस को एक बार इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला बैटलग्राउंड में देखने को मिलेगा। WWE बैटलग्राउंड के लिए अभी सिर्फ द शील्ड के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच का ही एलान हुआ था। अब ये दो मैच बैटलग्राउंड में शानदार होने की उम्मीद है।